1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में देखा बड़ा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 260 अंक उछला
घरेलू शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में देखा बड़ा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 260 अंक उछला

घरेलू शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में देखा बड़ा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 260 अंक उछला

0
Social Share

मुंबई, 2 मई। ‘महाराष्ट्र दिवस’ की बंदी के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा। फर्क इतना ही था कि बीते बुधवार को दोनों संवेदी सूचकांक जहां मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे वहीं कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को उनमें बढ़त दर्ज की गई।

दरअसल, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद, GST संग्रह के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी पूंजी का प्रवाह जारी रहने से आज शेयर बाजार ने शुरुआती काराबोर में बड़ी तेजी देखी, लेकिन उसके बाद लगातार गिरावट हुई और एक समय दोनों संवेदी सूचकांक नकारात्मक जा चुके थे। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 260 अंक और एनएसई निफ्टी में 12.50 अंक की तेजी से बंद हुआ।

सेंसेक्स 80,501.99 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 259.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 935.69 अंक उछलकर 81,177.93 पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से बढ़त काफी कम हो गई। सूचकांक ने कारोबार के दौरान 73.65 अंक गिरकर 80,168.59 का निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 12.50 अंकों की मामूली बढ़त

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 12.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ। सूचकांक ने दिन के काराबोर के दौरान 254.95 अंक की बढ़त से 24,589.15 का ऊपरी स्तर और 95.70 अंक की गिरावट से 24,238.50 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 17 में बढ़त दिखी।

अदाणी पोर्ट्स में सर्वाधिक 4.16 फीसदी की उछाल

सेंसेक्स की कम्पनियों में शामिल अदाणी पोर्ट्स ने 4.16 फीसदी की उछाल दर्ज की। दरअसल, कम्पनी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ नेस्ले, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

एफआईआई 50.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 50.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 61.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code