1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 के पार
घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 के पार

घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 के पार

0
Social Share

मुंबई, 13 अगस्त। ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में चालू कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस क्रम में पिछले सत्र की गिरावट के बाद फिर तेजी लौटी और अमेरिका में महंगाई दर स्थिर रहने के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ मेटल, ऑटो व फार्मा कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा तो एनएसई निफ्टी भी 24,600 के स्तर के पार चला गया। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति के आठ साल के निचले स्तर पर पहुंचना भी बाजार के सकारात्मक होने का एक कारक रहा।

सेंसेक्स 80,539.91 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 256 अंक बढ़कर 80,492.17 के स्तर पर खुला और 304.32 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,539.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 448.15 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर लाभ में रहे जबकि नौ में गिरावट रही।

निफ्टी में 131.95 अंकों की मजबूती

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी लगभग 99 अंक की मजबूती से 24,586.20 के स्तर पर खुला और 131.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,619.35 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 12 में गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स की ही भांति छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत और मझोली कम्पनियों का मिडकैप सूचकांक 0.56 प्रतिशत चढ़ा।

निवेशकों ने 2.21 लाख करोड़ कमाए

चौतरफा तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 445.51 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 443.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.25 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में 2.25 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.42 फीसदी से लेकर 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके विपरीत अदाणी पोर्ट्स का शेयर 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.22 फीसदी से लेकर 0.58 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.63 फीसदी उछला

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सबसे ज़्यादा 2.63 फीसदी की बढ़त निफ्टी इंडिया डिफेंस को मिली। इसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.73 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.73 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.50 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.26 प्रतिशत की तेजी व निफ्टी ऑटो में 1.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। हालांकि निफ्टी पीएसयू बैंक 0.14 प्रतिशत तक लुढ़क गया।

एफआईआई ने 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत टूटकर 65.88 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code