1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान पर बंद

0
Social Share

मुंबई, 3 दिसम्बर। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और लगातार चौथे कारोबारी सत्र में दोनों मानक सूचकांक मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। बुधवार को सीमित कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स जहां 31 अंक नीचे आया वहीं एनएसई निफ्टी में 46 अंकों की कमजोरी से 26,000 के स्तर के नीचे जा फिसला।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के कारण शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मुनाफावसूली शुरू कर दी जबकि मुद्रा की कमजोरी ने उनके डॉलर-समायोजित ‘रिटर्न’ पर असर डाला।

सेंसेक्स 31.46 अंकों की गिरावट से 85,106.81 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.46 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,106.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 374.63 अंकों की गिरावट से 85,000 के नीचे 84,763.64 तक जा फिसला था। हालांकि अंतिम घंटों में इसने काफी हद तक रिकवरी की। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयरों में गिरावट रही और 10 मजबूती के साथ बंद हुए।

निफ्टी 46.20 अंकों की कमजोरी से 25,986.00 पर रुका

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 46.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत फिसलकर 25,986.00 अंक पर जाकर ठहरा। कारोबार के दौरान यह 25,891.00 तक जा फिसला था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर लाभ में रहे जबकि 38 में नुकसान दर्ज किया गया। बीएसई मिडकैप में 0.95 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत की गिरावट आई।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे ज्यादा 2.13% की गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.13 फीसदी तक गिर गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स और बजाज फिनसर्व के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयर में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

एफआईआई ने 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,642.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,645.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत बढ़कर 63.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपया पहली बार 90 के नीचे गिरा, 90.21 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

इस बीच विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच भारतीय रुपया बुधवार को पहली बार 90 प्रति डॉलर के नीचे चला गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 25 पैसे टूटकर 90.21 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।

अंतरबैंक विदेशी मद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने कारोबार की शुरुआत 89.96 के स्तर पर की। कारोबार के दौरान यह फिसलकर रिकॉर्ड निचले स्तर 90.30 प्रति डॉलर तक आ गया। कारोबार के अंत में रुपया 90.21 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 25 पैसे कम है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code