घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर : सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के पार बंद, निफ्टी भी 26,000 के ऊपर थमा
मुंबई, 25 सितम्बर। सितम्बर एक्सपायरी से पहले घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को अंतिम घंटों में तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांक यानी सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड नए शिखर पर जा पहुंचे। एनर्जी, रिटेल, मेटल इंडेक्स में बढ़त का यह असर रहा कि सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार जाकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी पहली बार 26,000 के पार जाकर ठहरा।
हालांकि मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा, लेकिन कारोबार के अंतिम कुछ घंटे में बैंकिंग, मेटल व एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजारों को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। निफ्टी तो लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और लगातार चौथे दिन इस सूचकांक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई।
सेंसेक्स 255.83 अंक चढ़ा, 85,169.87 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में यह 333.38 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 85,247.42 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों 20 के शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 10 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 26,004.15 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 26,004.15 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 92.4 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 26,032.80 अंक के सर्वकालिक उच्चतम पर पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 30 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो 20 में गिरावट दर्ज की गई।
पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी सहित इन प्रमुख शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इसके विपरीत टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान के साथ बंद हुए।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की कमजोरी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
FII ने 2,784.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत गिरकर 74.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।