द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, खेलो इंडिया गेम्स के लिए दिया निमंत्रण
चेन्नै/नई दिल्ली, 4 जनवरी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र एवं राज्य के युवा कल्याण व खेल विभाग मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को इसी माह के अंत में चेन्नै में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की। उन्होंने कहा कि चेन्नै में 19 जनवरी को होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए मोदी को आमंत्रित कर प्रसन्नता हुई।
Glad to have invited Hon’ble Indian Prime Minister, Thiru @narendramodi in New Delhi today for the Opening Ceremony of the Khelo India Youth Games to be held in Chennai on January 19th, 2024.
On behalf of the Tamil Nadu Government, I requested the Prime Minister for the… pic.twitter.com/p3rYnUxmqX
— Udhay (@Udhaystalin) January 4, 2024
उदयनिधि ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे माननीय मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के अनुरोध के अनुसार मैंने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित जिलों में व्यापक राहत, बहाली और पुनर्वास कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष को तत्काल जारी करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि वह आवश्यक कदम उठाएंगे।’
I was delighted to meet @INCIndia leader brother Thiru Rahul Gandhi at his residence in New Delhi today. I inquired about the health of Annai Sonia Gandhi. @RahulGandhi expressed his concern about the recent floods in Tamil Nadu. We briefly discussed the progress of #INDIA… pic.twitter.com/nQtICWzHMg
— Udhay (@Udhaystalin) January 4, 2024
द्रमुक युवा शाखा के नेता उदयनिधि ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की। उन्होंने राहुल को ‘भाई’ कहा और ‘राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार की रक्षा में विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ की प्रगति’ पर चर्चा की। उदयनिधि ने राहुल से मुलाकात के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।