शंघाई, 13 अक्टूबर। 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच रविवार को यहां एसोसिएशन ऑफ टेनिस फ्रोफेशनल्स (ATP) टूर में अपने 100वें खिताब से वंचित रह गए, जब इतालवी विश्व नंबर एक यानिक सिनर ने उन्हें सीधे सेटों में हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट की उपाधि पहली बार अपने नाम कर ली।
Unstoppable at the #RolexShanghaiMasters ✨
Unstoppable in 2024 🌎Year-end No. 1 @janniksin beats Djokovic 7-6 6-3 to claim his 4th Masters 1000 title & first here in Shanghai! pic.twitter.com/wBQuN01CJI
— Rolex Shanghai Masters (@SH_RolexMasters) October 13, 2024
सिनर के नाम चौथी मास्टर्स उपाधि
स्टेडियम कोर्ट पर सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरे 23 वर्षीय सिनर ने एक घंटे 38 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में चतुर्थ वरीय जोकोविच को 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दी और पेशेवर टेनिस करिअर में चौथा मास्टर्स खीताब जीता। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन व यूएस ओपन के रूप में करिअर के पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके सिनर ने मैच के दौरान आठ एस और 22 विनर लगाकर अपना प्रभुत्व दर्शाया। इसके साथ ही सिनर ने नोवाक के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 4-4 बराबर कर लिया।
A First Shanghai Trophy 🏆@janniksin ✨#RolexShanghaiMasters pic.twitter.com/8mxYJucnl0
— Rolex Shanghai Masters (@SH_RolexMasters) October 13, 2024
100वां खिताब जीतकर कॉनर्स व फेडरर के समकक्ष पहुंच सकते थे नोवा
जहां तक 37 वर्षीय जोकोविच का सवाल है तो वह 100वां एटीपी खिताब जीतकर वह जिमी कॉनर्स और रोजर फेडरर के समकक्ष आ सकते थे। ये ही दो खिलाड़ी हैं, जो अब तक पुरुष टेनिस में शतक के खिताबी आंकड़े को पार कर सके हैं। कॉनर्स ने 109 जबकि फेडरर ने 103 टूर स्तर के खिताब जीते हैं।
Simply too good 🤌
The moment @janniksin defeated the 4-time champion, Djokovic, for the Shanghai title 🏆@SH_RolexMasters | #RolexShanghaiMasters pic.twitter.com/NMYr3wIHim
— ATP Tour (@atptour) October 13, 2024
चार बार के पूर्व चैम्पियन जोकोविच ने मैच में चार एस और 12 विनर लगाए। वह सिनर के खिलाफ एक भी ब्रेक प्वॉइंट अर्जित नहीं कर सके। नोवाक इस वर्ष एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके, हालांकि उन्होंने पेरिस ओलम्पिक खेलों में एकल स्वर्ण पदक अवश्य अपने नाम किया था।
सबालेंका ने वुहान ओपन में जमाई खिताबी तिकड़ी
दूसरी तरफ WTA टूर में दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेका ने सातवीं रैंकिंग पर काबिज झेंग किनवेन को फाइनल में 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष वुहान ओपन खिताब जीत लिया। सबालेंका का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 17-0 हो गया है। यह सबालेंका इस सत्र में चौथा खिताब है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम भी जीते हैं।