नेपाल में भी 5 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाई जा रही दीपावली, पीएम केपी शर्मा ओली ने मनाया ‘कुकुर तिहार’
काठमांडू, 31 अक्टूबर। भारत की तरह पड़ोसी नेपाल में भी पांच दिवसीय उत्सव के रूप में दीपावली मनाई जा रही है। इस क्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दीपोत्सव के तहत गुरुवार को ‘कुकुर तिहार’ मनाया।
Celebrating #LaxmiPuja with the inspiring Laxmis of Nepali football!
Loved hearing their experiences today.
Wishing everyone a blessed Laxmi Puja! 🙏⚽🇳🇵 #NepaliFootball #LaxmiPuja2024” pic.twitter.com/LVUgmnG8rZ— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) October 31, 2024
नेपाली पीएम ने इस दौरान कई महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें ‘नेपाली फुटबॉल की लक्ष्मी’ करार दिया। नेपाल पुलिस ने ‘कुकुर तिहार’ के अवसर पर काठमांडू में महाराजगंज स्थित अपने कार्यालय में तीन श्वानों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
हिन्दू और बौद्ध, रोशनी के इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। यह उत्सव बुधवार को शुरू हुआ और इसके तहत पांच दिन तक नेपालवासी जानवरों और पक्षियों की पूजा करते हैं। बुधवार को त्योहार का पहला दिन काग पूजा या कौवे की पूजा के रूप में मनाया गया। इस उत्सव पर लोग सोने और चांदी के सिक्के भी खरीदते हैं और धन एवं खुशहाली की कामना करते हैं।
दूसरे दिन, गुरुवार को कुकुर तिहार मनाया गया, जिसमें श्वानों को यमराज के दूत और मनुष्यों के मित्र के रूप में पूजा जाता है। शुक्रवार को कई लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करेंगे। इस दिन लक्ष्मी की प्रतीक गायों की भी पूजा की जाती है और उन्हें भोजन दिया जाता है।
चौथा दिन गोवर्धन पूजा का है, जो पौराणिक कथा के अनुसार उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब भगवान कृष्ण ने लोगों को विनाशकारी बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया था। पांचवें और अंतिम दिन ‘भाई टीका’ मनाया जाता है, जिसमें भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार देते हैं।