टाटा आईपीएल : दिनेश कार्तिक व शाहबाज ने पलट दी बाजी, राजस्थान रॉयल्स का अजेय क्रम तोड़ आरसीबी ने दर्ज की दूसरी जीत
मुंबई, 5 अप्रैल। अनुभवी दिनेश कार्तिक (नाबाद 44 रन, 23 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और युवा हरफनमौला शाहबाज अहमद (45 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने नाजुक मौके पर मोर्चा संभालते हुए बाजी पलट कर रख दी। नतीजा यह हुआ कि रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स का अजेय क्रम तोड़ते हुए पांच गेंदों के शेष रहते चार विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।
What a sensational win! 👌 👌
Second victory on the bounce & 2⃣ more points in the bag for @RCBTweets as they beat #RR by 4⃣ wickets. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/mANeRaZc3i #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/VJMRJ1fhtP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
कार्तिक व शाहबाज ने 32 गेंदों पर 67 रन जोड़कर तय की आरसीबी की दूसरी जीत
वानखेड़े स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने ओपनर जोस बटलर (नाबाद 70 रन, 46 गेंद, छह छक्के) और शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 42 रन, 31 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की लगातार दूसरी विस्फोटक पारियों के सहारे 20 ओवरों में तीन विकेट पर 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। प्रत्युत्तर में आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बाद 87 पर पांच विकेट गंवाकर संकट में फंस चुकी थी। लेकिन यहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कार्तिक व शाहबाज ने महज 32 गेंदों पर 67 रन जोड़कर आरसीबी की बांछें खिला दीं, जिसने 19.1 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन बना लिए।
.@DineshKarthik is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 44* off 23 deliveries.
This is also @RCBTweets's 100th win in #TATAIPL.
Scorecard – https://t.co/HLoQF5FrcT #RRvRCB pic.twitter.com/iKVIi548BP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स का शीर्ष क्रम कायम
फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन मैचों में पहली हार के बावजूद बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। अपने पहले दो मैचों में उसने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को हराया था। उधर तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत से आरसीबी के भी चार अंक हो गए हैं। उसने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। फिलहाल आरसीबी छठे स्थान पर है।
बटलर की दो अर्धशतकीय भागीदारियां निरर्थक
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के पहले शतकीय प्रहार पर अपना नाम लिखाने वाले अंग्रेज दिग्गज बटलर ने दूसरे विकेट पर देवदत्त पडिक्कल (37 रन, 29 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 49 गेंदों पर 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि कप्तान संजू सैमसन (8) नहीं चल सके। लेकिन पिछले मैच की ही भांति बटलर व हेटमायर फिर जमे और उनके बीच 50 गेंदों पर ही अटूट 83 रन जुड़ गए। फिलहाल उनका यह प्रयास अंत में निरर्थक साबित हुआ।
फाफ डुप्लेसी व अनुज ने आरसीबी को दी थी अच्छी शुरुआत
जवाबी काररवाई में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (29 रन, 20 गेंद, पांच चौके) व अनुज रावत (26 रन, 25 गेंद, चार चौके) ने 42 गेंदों पर 55 रन जोड़कर दल को मजबूत शुरुआत दी थी। तभी युजवेंद्र चहल (2-25) और नवदीप सैनी (1-36) ने इन दोनों को लगातार ओवरों में लौटाया और बेंगलुरु की टीम गहरे दबाव में आ गई। 37 रनों की वृद्धि पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (5) सहित पांच बल्लेबाज लौट गए।
एकबारगी लगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार तीसरी जीत की राह पकड़ चुकी है। फिलहाल कार्तिक व शाहबाज के सामने अंत में राजस्थान के प्रशंसकों को मायूस होना पड़ा। हालांकि ट्रेंट बोल्ट (2-34) ने 18वें ओवर में शाहबाज को लौटाया। लेकिन तब 13 गेंदों पर सिर्फ 16 गेंदों की दरकार थी और कार्तिक का साथ देने उतरे हर्षल पटेल (नाबाद नौ रन, चार गेंद, एक छ्क्का) ने अंतिम ओवर फेंकने आए यशस्वी जायसवाल की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।
केकेआर व मुंबई इंडियंस की मुलाकात आज
इस बीच बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में टक्कर होनी है। केकेआर जहां तीन मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है वहीं मुंबई को शुरुआती दोनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है।