Dhanteras 2022 : धनतेरस पर सिंह राशि को अचानक होगा धन लाभ
लखनऊ, 20 अक्टूबर। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय ने बताया कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि में समुद्र मंथन के समय आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वन्तरि अमृत का कलश लेकर निकले थे। इसलिए इस तिथि को धनवन्तरी जयंती भी कहते है। आज के दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा करने से पूरे वर्ष भर आरोग्यता बनी रहती है। पं. राकेश पांडेय ने बताया कि विभिन्न राशियों के लिए धनतेरस पर्व कैसा रहेगा….
- मेष व्यापार में वृद्धि व धन लाभ।
- वृष रोग से भय भगवान शिव की उपासना से लाभ।
- मिथुन धनप्राप्ति, व्यापार में वृद्धि परंतु स्वास्थ के प्रति सावधान रहें।
- कर्क शत्रु से भय भगवती की उपासना करें, सफेद वस्तुएं दान करने से लाभ।
- सिंह आकस्मिक धन लाभ, रुके हुए कार्य पूरे होंगे।
- कन्या व्यापार में वृद्धि परंतु मानसिक कष्ट हो सकता है, श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें।
- तुला अपव्य परंतु भगवान शिव के आराधना से कार्यों में सफलता प्राप्ति।
- वृश्चिक निरर्थक भागदौड़ परंतु हनुमान जी की आराधना करें, लाल वस्तुएं दान करें तो समस्याएं दूर होंगी।
- धनु अचानक धन लाभ, व्यापार में वृद्धि।
- मकर रोग की बाहुल्यता परंतु हनुमान जी आराधना करने से लाभ।
- कुंभ कार्यों में वृद्धि व धन लाभ।
- मीन मानसिक कष्ट परंतु पीली वस्तुओं के दान के बाद लाभ संभव।