वाराणसी, 25 नवंबर। धार्मिक नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यानी श्री काशी विश्वनाथ धाम में जारी निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है। पीएम मोदी खुद अगले माह श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे।
29-30 नवंबर को 12-12 घंटे और एक दिसंबर को पूरे दिन बंद रहेगा मंदिर
मंदिर प्रशासन ने निर्माण कार्यों के मद्देनजर तीन दिनों तक काशी विश्वनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इनमें 29-30 नवंबर को 12-12 घंटे और एक दिसंबर को पूरी तरह से दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर से पूर्व की भांति दर्शन-पूजन पुन: शुरू हो जाएगा।
3 दिनों तक मंदिर बंद रहने का समय
29 नवंबर, सोमवार – सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक।
30 नवंबर, मंगलवार – सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक।
1 दिसंबर, बुधवार – पूरे दिन बंद रहेगा।
85 प्रतिशत से ज्यादा काम हो गया है पूरा
ज्ञातव्य है कि श्री काशी विश्वनाथ धाम 5,27,430 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बन रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि धाम का काम 85 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो गया है। अब फिनिशिंग का काम चल रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में काशी विश्वनाथ धाम अपने मूल स्वरूप में होगा। बाबा का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालु धाम की भव्यता देखेंगे तो अन्य लोगों से इसके बारे में बताए बगैर रह नहीं पाएंगे।
लोकार्पण के लिए पीएमओ भेजी गई हैं दो तिथियां
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के लिए 10 और 13 दिसंबर की दो तिथियां स्थानीय प्रशासन की ओर से पीएमओ को भेजी गई हैं। पीएमओ के स्तर से जल्द ही अंतिम निर्णय लेकर स्थानीय प्रशासन को बताया जाएगा कि पीएम मोदी वाराणसी कब आएंगे। हालांकि 13 दिसंबर को सोमवार होने के कारण माना यही जा रहा है कि प्रधानमंत्री उसी दिन काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए वाराणसी आ सकते हैं।