1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. महाकुम्भ : श्रद्धालुओं को पहली बार डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा, पर्यटन विभाग ने की तैयारी
महाकुम्भ : श्रद्धालुओं को पहली बार डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा, पर्यटन विभाग ने की तैयारी

महाकुम्भ : श्रद्धालुओं को पहली बार डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा, पर्यटन विभाग ने की तैयारी

0
Social Share

महाकुम्भ नगर, 21 दिसम्बर। आस्था के सबसे बड़े समागम यानी महाकुम्भ में आगंतुकों को पहली बार डोम सिटी में रहने का आनंद मिलेगा। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी में ठहरने के साथ श्रद्धालु हिल स्टेशन की अनुभूति कर सकेंगे। पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कम्पनी यह डोम सिटी तैयार कर रही है।

51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी

कम्पनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन कम्पनी को मिली है जिसमें 51 करोड़ रुपये की लागत से देश की पहली डोम सिटी तैयार की जा रही है।

पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ रहेंगे कुल 44 डोम

उन्होंने बताया कि 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही इस डोम सिटी में 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के कुल 44 डोम बनाए जा रहे हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है।

डोम सिटी में 176 कॉटेज, स्नान पर्व के दिन किराया 81 हजार रुपये

अमित जौहरी ने बताया कि इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं, जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 41,000 रुपये प्रतिदिन होगा।

स्नान पर्व के दिन डोम का किराया 1.10 लाख रुपये

इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1.10 लाख रुपये प्रतिदिन और सामान्य दिनों में 81,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। जौहरी के अनुसार डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की भी व्यवस्था होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code