1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे व अजित पवार बने डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे व अजित पवार बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे व अजित पवार बने डिप्टी सीएम

0
Social Share

मुंबई, 5 दिसम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत के बावजूद नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर महायुति गठबंधन के घटक दलों में 10 दिनों से जारी सियासी दांवपेच व उठापटक का दौर अंततः समाप्त हुआ, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार की शाम तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में 54 वर्षीय फडणवीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार और अंतिम क्षणों तक असंतुष्ट बताए जा रहे शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

पीएम मोदी सहित एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित एनडीए के अन्य कई मंत्रियों व शीर्ष नेताओं के अलावा नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू व योगी आदित्यनाथ सहित एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।

महा विकास अघाड़ी ने समारोह से बनाई दूरी

हालांकि समारोह में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ। शिवसेना (UBT) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण, एनसीपी (SP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की अगुआई में उनकी पार्टियों के नेताओं ने समारोह से दूरी बनाए रखी।

सचिन के अलावा बॉलीवुड सितारों की भी मौजदूगी रही

फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर एवं शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर व रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। जाने-माने गायक कैलाश खेर ने शपथ समारोह से पहले अपने गीतों से उपस्थित जनसमूह को बांधे रखा।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना तोड़ने के साथ उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के बाद भाजपा से हाथ मिला लेने वाले एकनाथ शिंदे पिछले ढाई वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और  फडणवीस व अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। इनमें अजित पवार तो चाचा शरद पवार से बगावत कर एनसीपी तोड़ने के साथ अपने कुछ विधायकों संग सरकार में शामिल हो गए थे।

खैर, गत 23 नवम्बर को आए महाराष्ट्र के नतीजों में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटें जीत लीं। भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जिसके बाद फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code