
हॉकी विश्व कप : वेल्स पर जीत के बावजूद भारत पूल डी में दूसरे स्थान पर, अब न्यूजीलैंड से क्रॉसओवर खेलना पड़ेगा
भुवनेश्वर, 19 जनवरी। मेजबान भारत ने गुरुवार को यहां एफआईएच पुरुष विश्व कप हॉकी में पूल डी के तीसरे व अंतिम दौर के मैच में वेल्स को 4-2 से हराया। लेकिन तीन मैचों में अपराजेय रहते हुए सात अंक अर्जित करने के बावजूद भारत को पूल में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा क्योंकि स्पेन पर 4-0 की जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ सात अंक अर्जित किए वरन उसने भारत (+4) के मुकाबले +9 गोल अंतर की मदद से पूल में सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं भारत और स्पेन को अब अंतिम आठ का टिकट पाने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलने पड़ेंगे।
It’s time to celebrate the victory.
#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #INDvsWAL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/c1ZqtXbR0Q
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
भारत की जीत में आकाशदीप के दो गोल
मौजूदा विश्व कप के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम में पहली बार मैच खेलने उतरे विश्व नंबर छह भारत ने प्रथम प्रवेशी वेल्स के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले हाफ में 80 फीसदी से अधिक गेंद पर कब्जा जमाए रखा। लेकिन फिनिशिंग अच्छी नहीं होने के कारण खाते में ज्यादा गोल नहीं आ सके। इस दौरान शमशेर सिंह ने 21वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर भुनाया तो आकाशदीप सिंह ने मध्यांतर बाद 32वें मिनट दल की बढ़त 2-0 कर दी।
India registered an emphatic victory over Wales. Here are some moments from the game
IND 4-2 WAL
#INDvsWAL #HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @HockeyWales pic.twitter.com/IzpksViDzm
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
हालांकि विश्व नंबर 15 वेल्स को वापसी का रास्ता मिला और उसने गारेथ फर्लांग (42वां मिनट) और जैकब ड्रैपर (44वां मिनट) के जरिए दो मिनट में दो गोल ठोकते हुए तीसरा क्वार्टर 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। फिलहाल आकाशदीप ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत होते ही अपना दूसरा गोल किया तो खेल समाप्ति से एक मिनट पूर्व कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपना पहला गोल कर भारत को जीत के साथ पूल डी में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
Here is how the Pool standings look after Day
of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/Yaqj3ileN4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
नीदरलैंड्स की विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी जीत
उधर पूल सी में गत उपजेता नीदरलैंड्स ने चिली को 14-0 से रौंदते हुए न सिर्फ विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की वरन लगातार तीसरी जीत से अधिकतम नौ अंक लेकर अंतिम आठ का सफर भी तय कर लिया। वहीं मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर छह अंकों के साथ पूल में दूसरा स्थान पाया जबकि न्यूजीलैंड टीम तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
क्रॉसओवर में भारत बनाम न्यूजीलैंड और मलेशिया बनाम स्पेन
अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए रविवार को मलेशिया का पूल डी में तीसरे स्थान पर रहे स्पेन से मुकाबला होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम उसी दिन पूल डी में दूसरे स्थान पर रहे भारत से भिड़ेगी।
The Netherlands are the first team to be qualified for the quarterfinals of the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 in Bhubaneswar-Rourkela. Here are some moments from the game.
NED 14-0 CHI
pic.twitter.com/WISn5Vnhqh
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 19, 2023
चिली के खिलाफ नीदलैंड्स के लिए यान्सेन व ब्रिंकमान ने जमाई हैट्रिक
प्रवेशी चिली के खिलाफ विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज नीदरलैंड्स ने इस कदर गोलों की बौछार की कि नया विश्व रिकॉर्ड ही बन गया। डच टीम की बड़ी जीत में जिप यान्सेन ने जहां हैट्रिक सहित चार शॉर्ट कॉर्नर गोल (छठा, 29वां, 34वां व 44वां मिनट) ठोके वहीं थिएरी ब्रिंकमान ने हैट्रिक (25वां, 33वां व 58वां मिनट) जमाई जबकि कोएन बिएन ने दो गोल (40वां व 45वां मिनट)। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर के छह सहित मध्यांतर बाद कुल नौ गोल ठोके।
शुक्रवार के मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस बनाम अर्जेंटीना (पूल ए), बेल्जियम बनाम जापान और कोरिया बनाम जर्मनी (पूल बी)। सभी मैच राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।