उत्तर प्रदेश : बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं पहुंचाने के आरोप में बांदा के डिप्टी जेलर निलंबित
लखनऊ, 8 जून। उत्तर प्रदेश की बांदा जिला जेल में बंद गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी को कथित तौर पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के आरोप में डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बांदा के जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर शासन ने यह काररवाई की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा जेल के औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह पर नियमित जांच की प्रक्रिया में भी बाधा डालने का आरोप लगाया गया था।
राज्य सरकार को जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर सिंह को निलंबित कर दिया गया। अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान मऊ सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बैरक में ऐसे सामन पाए गए, जिनका उल्लेख जेल मैनुअल में नहीं है।
गौरतलब है कि बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में दो वर्ष से अधिक समय बिताने के बाद मार्च, 2021 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अप्रैल में बांदा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। अंसारी उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।