बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से प्रफुल्लित तेजस्वी यादव बोले – ‘आज सब नंगे हो गए’
पटना, 14 अगस्त। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और संप्रति विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अंतरित आदेश पर खुशी जाहिर की है।
श्री @yadavtejashwi जी चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जिन भी बिंदुओं पर अपना निरंतर विरोध दर्ज कर रहे थे, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आज अपने तीन आदेशों से भाजपा के इशारे पर काम कर रहे चुनाव आयोग को आइना दिखाया है!#TejashwiYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/j8J5U7yvmn
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 14, 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने शीर्ष अदालत के आदेश का स्वागत करते कहा कि SIR की शुरुआत में तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं। कई तरह की खबरें प्लांट की जा रही थीं। आज ये सभी लोग नंगे हो चुके हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नामों की सूची को कारण के साथ बताने का निर्देश चुनाव आयोग को दिया है। शीर्ष अदालत ने साथ ही एसआईआर ड्राफ्ट पर आपत्ति के साथ आधार कार्ड को भी लेने का अंतरिम फैसला सुनाया।
‘वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं, तो उसका कारण बताना ही होगा’
तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हम शुरू से ही आधार, राशन कार्ड को एसआईआर में शामिल करने की मांग कर रहे थे। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं, तो उसका कारण बताना ही होगा।’ उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि बीएलओ से जबर्दस्ती फॉर्म भरवाए गए। एक जगह बैठकर साइन करवाए गए।
चुनाव आयोग के तथाकथित विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर श्री @yadavtejashwi जी द्वारा उठाए गए राष्ट्रीय जनता दल और निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्व समझने वाले बिहार के नागरिकों की आपत्तियों, चिंताओं और आशंकाओं को सर्वोच्च न्यायालय ने समझा, इसके लिए समस्त बिहार सर्वोच्च न्यायालय… pic.twitter.com/BnCBJRHohR
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 14, 2025
‘SIR में हमारा सवाल डॉक्यूमेंट और टाइमिंग को लेकर था’
तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण में हमारा सवाल डॉक्यूमेंट और टाइमिंग को लेकर था। आज सुप्रीम कोर्ट ने सब कुछ क्लियर कर दिया है। वोटर लिस्ट से काटे गए नामों की सूची और कारण पब्लिक डोमेन में आ जाएगी तो और स्पष्ट हो जाएगा।’ उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता उनके साथ खड़ी है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘एसआईआर की शुरुआत में सूत्रों के हवाले से घुसपैठिए से संबंधित खबरें प्लांट कराई गईं। लेकिन चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने एफिडेविट में घुसपैठिए का कहीं जिक्र नहीं किया। आज सब नंगे हो चुके हैं। मुझ पर व्यक्तिगत हमले हुए। हम सभी इंडी अलायंस के नेता दिल्ली और पटना में चुनाव आयोग से मिले, लेकिन उनका रवैया सकारात्मक नहीं रहा।’
