नई दिल्ली, 25 जून। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को मंगलवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनका अनशन समाप्त हो गया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह जानकारी दी। आतिशी राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा जलसंकट के बीच दिल्ली के लिए उसके हिस्से का पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही थीं।
संजय सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतिशी करीब पांच दिनों से अनशन कर रही थीं, जिसके काराण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उनका शर्करा स्तर 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर रह गया और उन्हें मंगलवार को तड़के करीब पौने चार बजे लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांसद ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस बात को लेकर भी चेताया कि उनके जीवन को खतरा हो सकता है।
जल मंत्री @AtishiAAP के अनशन का पांचवा दिन l तबियत बिगड़ने से ICU में भर्ती l Important Press Conference l LIVE https://t.co/XE17mujTdY
— AAP (@AamAadmiParty) June 25, 2024
उन्होंने बताया कि आतिशी अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी जांचें की जा रही हैं, इसलिए अनिश्चितकालीन अनशन रोक दिया गया है। सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में हरियाणा से उचित मात्रा में पानी छोड़े जाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को ‘आप’ और उसके राजनीतिक सहयोगी भी उठाएंगे।
AAP सांसद ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए छोड़े जाने वाले यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दिया था, लेकिन पिछले दो दिन से इसमें बढ़ोतरी होने लगी है और अब दिल्ली के लिए छोड़े जाने वाले पानी के हिस्से में 90 एमजीडी की कमी रह गई है।