1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. दिल्ली टेस्ट : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
दिल्ली टेस्ट : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

दिल्ली टेस्ट : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

0
Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। टॉस के बाद गिल ने कहा पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है इसलिए उनकी टीम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि कप्तानी मिलने से उनके भीतर अधिक बदलाव नहीं आया है लेकिन वह मानते हैं कि उनके कंधे पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आई है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है वहीं वेटइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे और टीम में इसी को लेकर चर्चा हुई है कि हम 90 ओवर खेलें। चेज ने कहा कि उनकी टीम ने सकारात्मक रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव हैं, ब्रैंडन किंग और योहान लेन बाहर हैं और टेविन इमलाक और एंडरसन फ़िलिप को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमें इस प्रकार…

भारत एकादश :- यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज एकादश :- जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉलस, टेविन इमलाक, रॉस्टन चेज (कप्तान), शे होप, जस्टिन ग्रीव्स, खारी पिएर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप और जेडेन सील्स।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code