राजस्थान : मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, रेप का है आरोप
जयपुर, 15 मई। राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए 15 अधिकारियों वाली दिल्ली पुलिस की एक टीम आज सुबह जयपुर पहुंची। मंत्री के बेटे पर 23 वर्षीया युवती से बलात्कार का आरोप है।
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे ने पिछले साल 8 जनवरी से इस साल 17 अप्रैल के बीच कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे शादी करने का भी वादा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम में 15 सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व एसीपी कर रहे हैं। पुलिस पहले जिस घर पर पहुंची, वो क्षतिग्रस्त था। वहां रोहित जोशी नहीं मिला। इसके बाद सिविल लाइन स्थित रोहित के पिता और मंत्री के घर जब पुलिस टीम पहुंची तो वहां पर भी रोहित नहीं मिला। महेश जोशी भी अपने घर पर नहीं मिले।
गौरतलब है कि रोहित के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में युवती ने रेप केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने कहा कि उसने पिछले साल फेसबुक पर रोहित जोशी के साथ दोस्ती की और तब से दोनों संपर्क में हैं। उसने आरोप लगाया कि अपनी पहली मुलाकात के दौरान रोहित ने पेय में नशीला पदार्थ डाला और जब वह अगली सुबह उठी तो उसने नग्न तस्वीरें और वीडियो दिखाए।
एक अन्य मुलाकात का जिक्र करते हुए युवती ने आरोप लगाया कि रोहित जोशी भी एक बार उससे दिल्ली में मिला था और उसने जबरदस्ती की थी। उसने कहा, ‘रोहित ने मुझे एक होटल में रुकवाया, जहां उसने हमारे नाम पति-पत्नी के रूप में दर्ज करवाए। फिर उसने मुझसे शादी करने का वादा किया। उसने नशे में धुत होकर मुझे गालियां दीं।’ युवती ने आगे कहा कि 11 अगस्त, 2021 को उसे पता चला कि वह गर्भवती है।