7000 करोड़ के ड्रग्स बस्ट केस में एक्शन : दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक समेत 6 के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ मामले में काररवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस ने भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक समेत छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस माह अब तक अलग-अलग छापेमारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 800 किलोग्राम कोकीन बरामद की जा चुकी है।
208 किग्रा कोकीन की बरामदगी से पहले देश छोड़कर भागा सविंदर सिंह
पुलिस ने बताया कि जिन छह लोगों के खिलाफ एलओसी जारी किया गया है, उनमें भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है। वह पश्चिमी दिल्ली से 208 किलोग्राम ड्रग्स की ताजा बरामदगी से पहले देश छोड़कर भाग गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ब्रिटिश नागरिक सविंदर सिंह पिछले माह 208 किलोग्राम कोकीन की खेप ले जाए जाने की निगरानी के लिए भारत आया था। संदेह है कि यह खेप दक्षिण अमेरिकी देशों से लाई गई थी।
सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन भागने से पहले सविंदर सिंह दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर 25 दिन व्यतीत किए थे। इस गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद वह ब्रिटेन भाग गया। ये गिरफ्तारियां गत दो अक्टूबर को की गईं थीं।
गिरोह में शामिल एक दर्जन लोगों पर पुलिस की नजर
जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक हमने छह लोगों के खिलाफ एलओसी जारी किया है जिनमें से कुछ विदेशी नागरिक हैं। इनमें से एक वह व्यक्ति है, जिसने पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में 208 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखा था और ब्रिटेन भाग गया था।’ अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल एक दर्जन लोगों पर दिल्ली पुलिस की नजर है। इससे पहले पुलिस ने गिरोह के सरगना वीरेंद्र बसोया उर्फ वीरू के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। माना जा रहा है कि वह दुबई में रह रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराने की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। यह एक सप्ताह में बरामद की गई नशीले पदार्थ की दूसरी बड़ी खेप थी। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त कर सबसे बड़े ड्रग रैकेट में से एक का भंडाफोड़ किया था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है।
दिल्ली और मुंबई में ED की छापेमारी
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोकीन की खेप बरामदगी के मामले में दिल्ली और मुंबई में छापेमारी की है। ED ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि दिल्ली जोनल कार्यालय ने 11 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा 602 किलोग्राम से अधिक वजन वाले नारकोटिक और साइकोट्रॉपिक पदार्थों जैसे कोकीन और हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप की जब्ती के मामले में चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।
दिल्ली में फिर 3.3 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
इस बीच दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो विदेशी नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 3.3 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो नाइजीरियाई नागरिकों के पास से 563 ग्राम कोकीन जब्त किया है। दोनों नाइजीरियाई नागरिकों को एक टैक्सी चालक के साथ 27 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था।