1. Home
  2. हिन्दी
  3. दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, “गजवा-ए-हिंद” की साजिश रच रहे 5 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, “गजवा-ए-हिंद” की साजिश रच रहे 5 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, “गजवा-ए-हिंद” की साजिश रच रहे 5 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

0
Social Share

नई दिल्ली, 12 सितम्बर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ठाणे, निजामाबाद एवं राजगढ़ में छापेमारी कर पांच मुख्य आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जो पाकिस्तान आधारित हैंडलर के निर्देश पर भारत में “खिलाफत” स्थापित करने और “गजवा-ए-हिंद” के तहत जिहाद छेड़ने की साजिश रच रहे थे।

आज अदालत ने इनमें से चार आतंकियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक को दिल्ली लाकर पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस नेटवर्क में करीब 40 लोग सक्रिय थे और ये सभी खुफ़िया एजेंसियों की नज़र में थे। यह गिरोह गुप्त रूप से सिग्नल ऐप के ज़रिये संपर्क करता था। गिरफ्तार आतंकियों में सुफियान अबुबकर और मॉड्यूल का मास्टरमाइंड दानिश को 12 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

वहीं अफ़ताब कुरैशी और अशहर दानिश को आठ दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। पांचवां आतंकी हुज़ैफ़ा यमन तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज दिल्ली लाकर अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मास्टरमाइंड दानिश आईईडी (बम) बनाने के दौरान घायल हुआ था और उसकी आंख में चोट लगी थी, जिसका इलाज भी कराया गया। अभी भी वह कुछ चिकित्सीय समस्याओं से जूझ रहा है।

जांच में खुलासा हुआ है कि नेटवर्क के केवल पांच आतंकियों को ही असली साजिश की जानकारी थी, जबकि बाक़ी को गुमराह कर शामिल किया गया। अपनी पहचान छिपाने और भ्रम पैदा करने के लिए यह गिरोह आईएसआईएस का नाम इस्तेमाल करता था।आतंकी देशभर में अपनी ताक़त बढ़ाने और नेटवर्क फैलाने में जुटे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई को राजधानी और देश की सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी सफलता माना जा रहा है। अब एजेंसियां इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं और गिरोह की गहराई से जाँच जारी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code