1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली ब्लास्ट पर पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा का बयान – रेड लाइट पर आकर रुकी कार में हुआ था धमाका
दिल्ली ब्लास्ट पर पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा का बयान – रेड लाइट पर आकर रुकी कार में हुआ था धमाका

दिल्ली ब्लास्ट पर पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा का बयान – रेड लाइट पर आकर रुकी कार में हुआ था धमाका

0
Social Share

नई दिल्ली, 10 नवम्बर। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, ‘धमाका की जांच हो रही है। ये सामान्य धमाका नहीं है।’ इस धमाके में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 20 अन्य घायल हैं।

सतीश गोलचा ने कहा – ‘आज शाम लगभग 6.52 बजे, धीमी गति से एक गाड़ी चलती हुई आई और रेड लाइट पर रुक गई। उसी कार में ब्लास्ट हो गया और विस्फोट के कारण आसपास के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। सभी एजेंसियां, FSL, NIA, यहां मौजूद हैं. घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई है, और कुछ घायल हो गए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री ने भी हमें फोन किया है और समय-समय पर उन्हें जानकारी साझा की जा रही है।’

I-20 कार में हुआ था धमाका, सवार थे तीन लोग

इस बीच दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट एक I20 कार में हुआ था। विस्फोट के समय कार में तीन लोग सवार थे। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट कार के पिछले हिस्से में हुआ। घटनास्थल पर फॉरेंसिक और स्पेशल सेल की टीम गहनता से जांच कर रही है। विस्फोट के बाद मौके पर कोई बड़ा गड्ढा या क्रेटर नहीं पाया गया है। यह संकेत देता है कि शायद यह कोई सतह पर हुआ विस्फोट नहीं था, लेकिन इसकी तीव्रता ज्यादा थी।

शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले

ब्लास्ट में घायल या हताहत हुए लोगों के शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले हैं। यदि यह उच्च तीव्रता का या IED होता तो अक्सर ये निशान मिलते हैं। सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है, उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पड़ने या जलने के निशान नहीं हैं। आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं।

टूटे पुर्जों से कार का नंबर तलाशने की कोशिश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की पहचान करने में जुटी है। जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, उसके जले हुए और टूटे हुए पुर्जों की मदद से टीम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तलाशने की कोशिश कर रही है। जांच एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में लगी हैं कि यह धमाका महज एक दुर्घटना थी, या इसके पीछे कोई और कारण है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोट किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code