भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर दिल्ली की मंत्री आतिशी बोलीं – पीएम मोदी ने 2024 का अपना ‘जुमला पत्र’ घोषित किया
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को घोषित किए गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘संकल्प पत्र’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया ‘जुमला पत्र’ करार दिया है।
उल्लेखनीय है कि आज पूर्वाह्न यहां भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस ‘संकल्प पत्र’ में पीएम मोदी ने पांच वर्षों तक मुफ्त राशन देने की बात कही है। साथ ही 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को आयुषमान योजना का लाभ भी मिलेगा। वहीं, किन्नर समुदाय को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
BJP का Manifesto एक और नया जुमला l AAP Senior Leader और Minister @AtishiAAP की Important Press Conference l LIVE https://t.co/ZwNtWxkQoY
— AAP (@AamAadmiParty) April 14, 2024
‘जुमला पत्र में 2 करोड़ नौकरियों का आंकड़ा देने को भी ये तैयार नहीं हैं‘
फिलहाल दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 का अपना ‘जुमला पत्र’ घोषित किया है। 10 वर्ष पहले मोदी ने युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरियों का जुमला दिया था। आज इस जुमला पत्र में उन नौकरियों का आंकड़ा देने को भी ये तैयार नहीं हैं। आज भारत के इतिहास में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए। 25% युवा बेरोजगार हैं।
‘किसानों की आय दोगुना करने का वो वादा गायब हो गया‘
आतिशी ने कहा, “महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है। जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है, वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है। इसी ‘जुमला पत्र’ में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे। आज वो वादा गायब हो गया। इस घोषणापत्र में एमएसपी कानून की बात तक नहीं की गई है।”