दिल्ली की मंत्री आतिशी बोलीं – I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनी तो ED, CBI और IT के अधिकारी जेल जाएंगे
नई दिल्ली, 21 मई। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गर्माहट के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा है कि चार जून को I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने के बाद बड़े-बड़े घोटालों की जांच कराई जाएगी और प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर (IT) के अधिकारियों को भी जेल भेज दिया जाएगा।
‘भाजपा 4 जून तक जितने भी षडयंत्र रचने हैं, रच ले‘
आतिशी ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘देश की जनता ने मन बना लिया है और अपने वोट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को निकालने वाली है। इसलिए आपको (BJP) चार जून तक जितने षड़यंत्र रचने हैं, रच लीजिए क्योंकि उसके बाद इस देश के सबसे बड़े घोटाले की जांच होगी। चार जून के बाद जब I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनेगी तो हजारों करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉण्ड घोटाले की जांच होगी। जिसमें न सिर्फ भाजपा के नेता जेल जाएंगे बल्कि ईडी के अफसर, सीबीआई के अफसर और इनकम टैक्स विभाग के अफसर जेल जाएंगे क्योंकि वो भी इस घोटाले में शामिल हैं।
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/FW0M8tRONo
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024
सिसोदिया पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी ‘आप‘
दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने आज शराब घोटाले के प्रमुख आरोपितों में एक AAP नेता व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ईडी और सीबीआई, दोनों ही केस में खारिज कर दी है। अदालत के इस फैसले के कुछ देर बाद ही मीडिया से मुखातिब आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ‘आप’ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख करेगी।
‘शरथ रेड्डी जब AAP के खिलाफ बयान देते हैं, उन्हें जमानत मिल जाती है‘
आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाया गया है। इस केस के अहम गवाह शरथ रेड्डी ने कई बयान बदले हैं। वो कई महीनों तक जेल में रहते हैं और फिर अपना बयान बदल देते हैं। जब वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान देते हैं, तब उन्हें बेल मिल जाती है। बिल्कुल साफ है कि इस केस में ‘आप’ के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश चल रही है। ईडी के पास कई सवालों का कोई जवाब नहीं है। लेकिन पीएमएलए एक ऐसा कानून है, जिसमें बेल मिलना बहुत मुश्किल है। जांच एजेंसी का इस्तेमाल भाजपा एक राजनीतिक हथियार के तौर पर कर रही है और आम आदमी पार्टी पर हमला किया जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी का अंत करीब है।
‘यह पूरा केस दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है‘
उन्होंने कहा, ‘यह पूरा केस दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है। गवाहों पर आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया जाता है। जैसे ही गवाह ED के मुताबिक़ AAP नेताओं के ख़िलाफ बयान दे देते हैं, उन्हें जमानत मिल जाती है। एक गवाह ने तो कोर्ट में बताया कि AAP नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए मारपीट तक की गई, जिसमें उसे चोट लगी।’
AAP नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब अरविंद केजरीवाल जी की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रहा था, तब कोर्ट ने ED से पूछा कि आपने गवाहों के AAP नेताओं के पक्ष वाले बयान हटा दिए और विरोध वाले बयानों को शामिल कर लिया। आज भाजपा PMLA कानून को विपक्ष पर हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।