दिल्ली : जेल में बीतेगी मनीष सिसोदिया की होली, सीबीआई को मिली और 2 दिनों की रिमांड
नई दिल्ली, 4 मार्च। दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उप मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी और सीबीआई शनिवार को और दिनों की रिमांड हासिल करने में सफल रही, जिसके चलते सिसोदिया की होली अब जेल में ही बीतेगी।
सीबीआई ने कोर्ट से कहा – सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया गया। कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए तीन दिन की रिमांड और दी जाए। कोर्ट ने सीबीआई की बात को सुनते हुए सिसोदिया की दो दिनों की रिमांड और बढ़ा दी है। वह अब छह मार्च तक सीबीआई की रिमांड में होंगे।
सिसोदिया के वकील बोले – जांच में सहयोग न करना रिमांड का कोई आधार नहीं
सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया कि सिसोदिया से पूछताछ की रिकॉर्डिंग सीडी में है। पूछताछ के लिए अभी अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना नहीं हुआ है। वहीं जज ने सीबीआई से सिसोदिया के केस की डायरी मांगी है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि जांच में सहयोग न करना रिमांड का कोई आधार नहीं है। सीबीआई के ये दावे झूठे हैं कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं।
मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को
गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ऋषिकेश ने बताया था कि विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के कोर्ट में यह आवेदन दिया गया है, जिन्होंने शनिवार के लिए यह सुनवाई तय की है। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।
सीबीआई ने अब रद की जा चुकी वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में बीते रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की मानें तो गिरफ्तार करने से पहले सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी, लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाए गए थे।