1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन कम हुआ AQI
दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन कम हुआ AQI

दिल्ली को वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन कम हुआ AQI

0
Social Share

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लगातार दूसरे दिन प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 234 पर पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार अपराह्न चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 234 दर्ज किया गया जबकि एक दिन पहले इसी समय यह 271 था। मंगलवार को चार बजे AQI 412 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था, जिसके मुकाबले यह सुधार काफी अहम माना जा रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की प्रदूषण स्थिति में परिवहन से निकलने वाला धुआं और पड़ोसी शहरों से आने वाला प्रदूषण अब भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। शहर में काम कर रहे 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर AQI 200 से नीचे यानी ‘मध्यम’ श्रेणी दर्ज की गई। इनमें लोधी रोड, आईआईटी दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और आया नगर शामिल हैं। वहीं 27 स्टेशन अब भी ‘खराब’ श्रेणी में रहे। वहीं दो इलाकों -जहांगीरपुरी और बवाना में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई, जहां AQI 300 से ऊपर रहा।

एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए बनाए गए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली के कुल प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का रहा, जो 18.5 प्रतिशत था। इसके बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों की औद्योगिक गतिविधियां (9.5 प्रतिशत), निर्माण कार्य (2.5 प्रतिशत) और कचरा जलाने से होने वाला प्रदूषण (1.6 प्रतिशत) रहा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) जिलों में हरियाणा का झज्जर दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहा, जिसकी हिस्सेदारी 17.6 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके बाद रोहतक (5.9 प्रतिशत) और सोनीपत (3.1 प्रतिशत) का स्थान रहा।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार, गुरुवार को सतह पर उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चली, जिसकी रफ्तार दोपहर के समय 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। हालांकि पूर्वानुमान के अनुसर आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है। पूर्वाह्न 8.30 बजे आर्द्रता 63 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे 84 प्रतिशत दर्ज की गई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code