धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 17 मई। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार की रात यहां धमाकेदार प्रदर्शन किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 64वें मैच में 15 रनों की जीत से मेजबान पंजाब किंग्स के लिए भी कटऑफ के रास्ते लगभग बंद कर दिए।
रोसोउ व पृथ्वी ने दिल्ली को दिया विशाल स्कोर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 वर्षों बाद खेले गए किसी आईपीएल मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने रिली रोसोउ (नाबाद 82 रन, 37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व पृथ्वी शॉ (54 रन, 38 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों से दो विकेट पर ही 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।
WHAT DRAMA! WHAT. A. FINISH! 👏 👏@DelhiCapitals hold their nerve and overcome the @liaml4893 storm to seal a 1⃣5⃣-run victory 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/lZunU0ICEw #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8uwoxAunC5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
लिविंगस्टोन व अथर्व के मैराथन प्रयास पंजाब के काम न आ सके
जवाब में लिएम लिविंगस्टोन (94 रन, 48 गेंद, नौ छक्के, पांच चौके) व रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अथर्व तायड़े (55 रन, 42 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के मैराथन प्रयासों के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम आठ विकेट पर 198 रनों तक पहुंच सकी।
पंजाब किंग्स की 13 मैचों में सातवीं पराजय
पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं पराजय थी और खाते में 12 अंक लेकर वह आठवें स्थान पर फिसल चुका है। यानी अंतिम मैच में जीत से शिखर धवन की टीम 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ का चौथा व अंतिम स्थान भरने के लिए अब शायद पर्याप्त नहीं होगा।
दूसरे शब्दों में कहें तो सिर्फ तकनीकी आधार पर पंजाब किंग्स अब भी चुनौती में है अन्यथा उसके रास्ते भी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरह लगभग बंद हो चुके हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में पांचवीं जीत के बाद 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।
लिविंगस्टोन व अथर्व के बीच 78 रनों की निरर्थक भागीदारी
विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ओवर में ईशांत शर्मा (2-36) की पहली ही गेंद पर कप्तान शिखर धवन आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह (22 रन, 19 गेंद, चार चौके) का विकेट 50 रनों पर गिरने के बाद अथर्व व लिविंगस्टोन ने 50 गेंदों पर 78 रनों की तेज साझेदारी से मामला संभालने की कोशिश की। तभी अथर्व रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि जितेश शर्मा खाता भी खोल नहीं सके। हालांकि लिविंगस्टोन ने अकेले दम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।
For his game-changing 8⃣2⃣-run blitz, @Rileerr bagged the Player of the Match award as @DelhiCapitals beat #PBKS 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/lZunU0ICEw #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/kDgi8rHtL4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से दिल्ली पहुंचा 210 के पार
इससे पहले कप्तान डेविड वॉर्नर (46 रन, 31 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) और पृथ्वी शॉ ने 62 गेंदों पर ताबड़तोड़ 94 रन जोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के धांसू शुरुआत दी। सैम करन (2-36) ने वॉर्नर को लौटाया तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिली रोसोउ ने कमान संभाली। उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 28 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी कर दी। अंत में रोसोउ व फिलिप साल्ट (नाबाद 26 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी से स्कोर 213 रनों तक जा पहुंचा।
गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।