दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, अगले दिन पेश की जाएंगी कैग की 14 लंबित रिपोर्ट
नई दिल्ली, 22 फरवरी। नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान विधायी कार्यों के लिए बैठकें 24, 25 और 27 फरवरी को निर्धारित की गई हैं। हालांकि विधानसभा की कार्यवाही महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी को स्थगित रहेगी। शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, सत्र के पहले दिन यानी 24 फरवरी को सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के संबंध में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्ट 25 फरवरी को उप राज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के बाद सदन में पेश की जाएंगी।
27 फरवरी को होगा उपाध्यक्ष का चुनाव
विधानसभा सत्र में रिपोर्ट्स पेश होने के बाद उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 फरवरी को भी जारी रहेगी और इसी दिन विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
दिल्ली चुनाव में बड़ा मुद्दा बनी थी कैग रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सीएजी की लंबित रिपोर्टों को बड़ा मुद्दा बनाया था। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई बार कहा था कि अगर भाजपा दिल्ली में सरकार बनाती है तो विधानसभा के पहले सत्र में सभी लंबित सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएंगी।
कैग रिपोर्ट ने ही ‘आप’ को हरा दिया दिल्ली चुनाव!
विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर लीक हुई कैग की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि दिल्ली के सीएम आवास पर कितना खर्चा हुआ है। इस रिपोर्ट में भाजपा द्वारा प्रचारित ‘शीशमहल’ में मौजूद लग्जरी आइटम्स के मूल्य भी बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस रिपोर्ट ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को चुनाव हराने में अहम भूमिका निभाई है।
भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में पार्टी की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी यह वादा दोहराया था। अब भाजपा नवगठित दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश कर पीएम मोदी के वादे को पूरा करने जा रही है।
