रक्षा मंत्री राजनाथ बोले – भारत में हथियारों को रखने की प्रणाली बहुत सुरक्षित, मजबूत और विश्वसनीय
नई दिल्ली, 15 मार्च। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भारत में हथियारों को रखने की प्रणाली बहुत सुरक्षित, मजबूत व विश्वसनीय है और केंद्र सरकार हथियारों को रखने की व्यवस्था को उच्च प्राथमिकता देती है।
राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह अनजाने में भारत की एक मिसाइल के मिसफायर होने और पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने की घटना पर मंगलवार को राज्यसभा में वक्तव्य देते हुए कहा कि देश में सुरक्षा मानक और नियम उच्च श्रेणी के हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल हथियारों के रख-रखाव में बहुत निपुण, अनुशासित और अनुभवी हैं।
9 मार्च को अनजाने में जो मिसाइल रिलीज हुई, उसके लिए खेद है।
सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है। इसके लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है।
– श्री @rajnathsingh pic.twitter.com/DNMu9Jniq6
— BJP (@BJP4India) March 15, 2022
अनजाने में भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में जा गिरने पर जताया अफसोस
रक्षामंत्री ने अनजाने में मिसाइल की फायरिंग होने और उसके पाकिस्तान में जा गिरने पर अफसोस व्यक्त किया है। हालांकि इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने सदन को बताया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं और सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना का असल कारण तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि संचालन कार्यवाही, हथियारों के रखरखाव और उनके निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रिया की भी समीक्षा की जा रही है। यदि इस व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत सुधारा जाएगा।