कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत उपजेता विद्या भास्कर एकादश ने जीता उद्घाटन मैच, प्रशांत पर भारी पड़े सुभाष
वाराणसी, 24 दिसम्बर। कप्तान सुभाष राय के नाबाद अर्धशतक (59 रन, 34 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व राजकुमार (नाबाद 11 रन) संग उनकी अटूट अर्धशतकीय भागीदारी गत उपजेता विद्या भास्कर एकादश के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने बुधवार को यहां 38वीं कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रोमांचक संघर्ष के पश्चात चार गेंदों के शेष रहते पूर्व चैम्पियन पराड़कर एकादश को पांच विकेट से हरा दिया।
प्रशांत मोहन के नाबाद पचासे से पराड़कर एकादश ने बनाए थे 157 रन
काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन डॉ॰ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पराड़कर एकादश को ओपनर प्रशांत मोहन की दमदार अर्धशतकीय पारी (नाबाद 91 रन, 76 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) का सहारा मिला, जिसने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 157 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाबी काररवाई में विद्या भास्कर एकादश ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 158 रन बना लिए।
प्रशांत व सुरेंद्र के बीच दूसरे विकेट पर 135 रनों की साझेदारी
पराड़कर एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक सिंह (1-24) ने तीसरे ओवर में पांच के योग पर पहला विकेट गिरा था। लेकिन प्रशांत मोहन ने मोर्चा संभाला और सुरेंद्र तिवारी (37 रन, 39 गेंद, चार चौके) संग दूसरे विकेट पर 135 रनों की शतकीय भागीदारी से पराड़कर एकादश को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।
हालांकि विद्या भास्कर एकादश की ओर से शुरुआती बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और धवल चौरसिया (3-34) की अगुआई में गेंदबाजों ने 13वें ओवर में पांच विकेट गिरा दिए थे। इनमें ओमप्रकाश सिंह (20 रन, 27 गेंद, दो चौके), अभिषेक सिंह (18 रन, 12 गेंद, तीन चौके), सुब्रतो मुखर्जी (12 रन, 14 गेंद, एक चौका) व विनय शंकर (10 रन, 16 गेंद, एक चौका) दहाई में पहुंचे।
सुभाष-राजकुमार के बीच 65 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी
लेकिन जरूरत के वक्त सुभाष ने नाबाद पचासे से प्रशांत मोहन के प्रयासों पर पानी फेर दिया और छठे विकेट के लिए राजकुमार संग 65 रनों की भागीदारी से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। धवल के अलावा दीनबंधु राय और कप्तान पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया। मनोहर व राजेश पटेल ने मैच में अम्पायरिंग की जबकि नंद किशोर स्कोरर रहे।
इसके पहले समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह ने छह टीमों के बीच सप्ताहभर चलने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीय गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्र, महामंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, योगेश कुमार गुप्त, केडीएन राय, सुभाष सिंह, डॉ॰ अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, रतन सिंह, आशीष बागची, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी सहित संघ और क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
गुरुवार का मैच : हृदय प्रकाश एकादश बनाम लालजी एकादश (पूर्वाह्न 10.30 बजे)।
