1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : गत चैम्पियन श्रीलंका का अभियान शुरू, बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी  
एशिया कप क्रिकेट : गत चैम्पियन श्रीलंका का अभियान शुरू, बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी   

एशिया कप क्रिकेट : गत चैम्पियन श्रीलंका का अभियान शुरू, बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त दी  

0
Social Share

पल्लेकल (श्रीलंका), 31 अगस्त। गत चैम्पियन श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की श्रेष्ठ शुरुआत की और गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश को 66 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से आसान शिकस्त दे दी।

पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम नजमुल हुसैन शान्तो के अर्धशतकीय प्रयास (89 रन, 122 गेंद, सात चौके) के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मथीषा पथिराना (4-32) व उनके साथी गेंदबाजों की कसावट के सामने 42.4 ओवरों में 164 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में श्रीलंकाई ने 39 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन बना लिए।

 

हालांकि श्रीलंका की शुरुआत खराब रही थी और 10वें ओवर में 43 रनों पर तीन शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन चरिथ असलांका (नाबाद 62 रन, 92 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और सदीरा समरविक्रमा (54 रन, 77 गेंद, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की बदौलत श्रीलंका ने आसान जीत हासिल कर ली। चरिथ व सदीरा ने चौथे विकेट पर 78 रनों की भागीदारी की। फिर चरिथ ने कप्तान दासुन सनाका (नाबाद 14 रन) के साथ छठे विकेट पर अटूट 38 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित की।

स्कोर कार्ड

इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई है। सुपर फोर में पहुंचने के लिए टीम को सिर्फ एक जीत की दरकरार है। बांग्लादेश का अगला मुकाबला रविवार को अफगानिस्तान से होगा, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान पांच सितम्बर को एक-दूसरे से भिड़ेंगे। उधर ग्रुप ए में पहले दिन पाकिस्तान ने मुल्तान में नेपाल को हराया था। अब दो सितम्बर को यहीं पल्लेकल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code