यूएस ओपन टेनिस : गत चैम्पियन सिनर सेमीफाइनल में, महिला एकल में पूर्व विजेता स्वियाटेक परास्त
न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर। गत चैम्पियन व टॉप सीड इतालवी स्टार यानिक सिनर ने यहां फ्लशिंग मेडोज के आर्थर एश स्टेडियम कोर्ट पर हमवतन व दसवीं रैंकिंग लोरेंजो मुसेट्टी को सिर्फ दो घंटे में 6- 1, 6-4, 6-2 से हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Jannik Sinner's job is tennis.
And business is good. pic.twitter.com/gTU6rBZFDG
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2025
लगातार दूसरा व करिअर का पांचवां मेजर खिताब जीतने के लिए तत्पर मौजूदा विंबलडन चैम्पियन 23 वर्षीय सिनर का अब 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई फेलिक्स आगर एलियासिमे से मुकाबला होगा, जिन्होंने आठवें वरीय ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स डि मिनौर को चार घंटे 10 मिनट तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में 4-6, 7-6 (9-7), 7-5, 7-6 (7-4) से हराया।
Friday night in the big town going to be next-level. pic.twitter.com/5xSblCGzHs
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2025
सिनर लगातार पांचवें मेजर फाइनल में प्रवेश को तत्पर
ग्रैंड स्लैम स्तर पर सिनर के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि यह उनका लगातार पांचवां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। यदि वह शुक्रवार को जीतते हैं तो लगातार पांचवें व इस वर्ष चारों ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 2024 व 2025 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद वह इस वर्ष फ्रेंच ओपन फाइनल में कार्लोस अल्काराज से हार गए थे, लेकिन विंबलडन फाइनल में अल्काराज से हिसाब चुकाने के साथ वह पहली बार चर्च रोड के बादशाह बन बैठे थे।
The only two men's tennis players to reach the semifinals at every Major this season 😯 pic.twitter.com/aYNcqSQ7uu
— SportsCenter (@SportsCenter) September 4, 2025
स्वियाटेक से हिसाब चुका एनिसिमोवा सेमीफाइनल में
उधर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा ने 2022 की विजेता व मौजूदा विंबलडन चैम्पियन पोलिश स्टार इगा स्वियातेक को एक घंटा 36 मिनट में 6-4, 6-3 से चौंकाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Thursday is going to be cinema. pic.twitter.com/orW1uaOM3R
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2025
छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियाटेक ने दो माह पहले ही विंबलडन फाइनल में एनिसिमोवा को 6- 0, 6-0 से हराया था। विंबलडन में 114 वर्षों में यह पहला ‘डबल बैगल’ फाइनल था, जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी।

एनिसिमोवा की अब नाओमी ओसाका से मुलाकात
फिलहाल स्वियाटेक से हिसाब चुकाने के साथ एनिसिमोवा तीसरी बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल पहुंच गईं। लेकिन फ्लशिंग मेडोज पर वह पहली बार अंतिम चार में पहुंची हैं। अब उनका सामना चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन व 23वीं सीड जापानी नाओमी ओसाका से होगा, जिन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त चेक स्पर्धी कैरोलिना मुचोवा को एक घंटा 49 मिनट में 6-4, 7-6 (7-3) से मात दी।
