महिला एशिया कप : गत चैम्पियन भारत की शानदार शुरुआत, पाकिस्तान को सात विकेट से दी शिकस्त
दाम्बुला, 19 जुलाई। गेंदबाजों की पहल को शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने अंतिम स्पर्श दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि गत चैम्पियन भारत ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की और ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में 35 गेंदों के शेष रहते चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी।
Impressive performance by our girls against Pakistan! 🌟 @Deepti_Sharma06’s triple-wicket over was a game-changer. 🤩 Kudos to the entire team for their stellar effort start in the #WomensAsiaCup2024 🇮🇳@BCCIWomen || #INDWvPAKW || #HerStory pic.twitter.com/axZ6e8Fl5w
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2024
दीप्ति शर्मा एंड कम्पनी ने पाक को 108 रनों पर समेटा
रणगिरि दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति शर्मा (3-20) व उनकी साथी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के सामने 19.2 ओवरों में महज 108 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14.1 ओवरों में तीन विकेट पर 109 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
For her fine bowling display, Deepti Sharma bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a dominating win over Pakistan 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/30wNRZNiBJ#WomensAsiaCup2024 | #ACC | #INDvPAK | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/7lvnSJNlFt
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 19, 2024
शेफाली व स्मृति ने 85 रनों की साझेदारी से आसान बनाई जीत
आसान लक्ष्य के सामने ओपनरद्वय शेफाली वर्मा (40 रन, 29 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और स्मृति मंधाना (45 रन, 31 गेंद, नौ चौके) 57 गेंदों पर 85 रन जोड़कर दल को तेज शुरुआत दी। हालांकि दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक तक पहुंचने से पहले लेग स्पिनर सईदा अरूब शाह (2-9) की शिकार बन गईं। उनके बाद दयालन हेमलता (14 रन, 11 गेंद, तीन चौके) भी जल्द लौट गईं (3-102)। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद पांच रन) व जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद तीन रन) ने जल्द ही जीत की औपचारिकता पूर कर दी।
इसके पूर्व पाकिस्तानी टीम का पहले बल्लेबाजी का दांव उल्टा पड़ा और उसकी सिर्फ चार खिलाड़ी दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं। इनमें सर्वोच्च स्कोरर सिदरा अमीन (25 रन, 35 गेंद, तीन चौके) के अलावा फातिमा सना (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) तुबा हसन (22 रन, 19 गेंद, तीन चौके) और मुनीबा अली (11 रन) शामिल रहीं।
दीप्ति ने 18वें ओवर में तीन शिकार किए
दरअसल, पेसरद्यव पूजा वस्त्राकर (2-31) और रेणुका सिंह (2-14) ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए तो ऑफ स्पिनरद्वय दीप्ति शर्मा व श्रेयंका पाटिल (2-14) ने शेष बल्लेबाजों को निबटाया। इनमें दीप्ति ने पारी के 18वें ओवर में न सिर्फ तुबा व फातिमा के बीच सातवें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी 31 रनों की भागीदारी तोड़ी वरन पांच गेंदों के भीतर अपने तीनों विकेट झटक लिए।
भारत अब रविवार को यूएई से खेलेगा
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा यूएई व नेपाल को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशियाई और थाईलैंड की टीमें हैं। भारत का अगला मैच यूएई से रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।