रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सीमा पर सेना की तैयारियों से कराया अवगत
नई दिल्ली, 28 अप्रैल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माकात हुई। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट तक बैठक चली। समझा जाता है कि इस गंभीर बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले के बाद ताजा घटनाक्रमों और सीमा पर सेना की तैयारियों से पीएम को अवगत कराया।
पीएम के साथ बैठक से पहले राजनाथ ने आर्मी चीफ से की मुलाकात
इससे पहले राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी से रक्षा मंत्रालय में मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान राजनाथ ने सेना प्रमुख से सेना की तैयारी, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए कदम और सीमाओं की स्थिति की जानकारी ली।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना पिछले चार दिनों से नियंत्रण रेखा (Loc) के उस ओर से गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। गोलीबारी का यह सिलसिला पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ है।
सीडीएस अनिल चौहान ने रविवार को राजनाथ से की थी मुलाकात
इस बीच रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। रक्षा मंत्री के आवास पर राजनाथ और जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात भी करीब 40 मिनट तक चली। माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद के खात्मे को लेकर जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को सैन्य रणनीति और तैयारियों से अवगत कराया है।
बताया जाता है कि रक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने भारतीय सैन्य बलों की तैयारियों पर रक्षा मंत्री को जानकारी दी थी। रक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को दिल्ली में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी भी रविवार को गृह मंत्रालय गए थे।
