आईसीसी टी20 विश्व कप : बुमराह के बाद दीपक चाहर भी बाहर! सिराज, शमी व शार्दुल टीम इंडिया से जुड़ेंगे
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह के अलावा दीपक चाहर भी पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। चाहर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे और माना जा रहा था जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन पता चला है उनकी पीठ की चोट को ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘दीपक को फिट होने में कुछ समय लगेगा। उनका पीठ दर्द फिर से उभर गया है। उनका टखना ठीक है और उसमें कोई समस्या नहीं है। इसलिए बीसीसीआई तीन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है।’
बुमराह का स्थानापन्न चुनने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय
चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हिस्सा लिया था, लेकिन पीठ दर्द उभरने के कारण वह वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चले गए थे। भारत के पास जसप्रीत बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है, इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है। सही समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिनी सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज‘ रहे सिराज
शमी अपने अनुभव के बल पर टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं। लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे। इनमें से तीन विकेट उन्होंने रांची में दूसरे वनडे में हासिल किए थे।
वहीं शार्दुल अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं, लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है। रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर की फिलहाल ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है।