घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का क्रम जारी, सेंसेक्स 85000 के नीचे फिसला, निफ्टी 38 अंक कमजोर
मुंबई, 7 जनवरी। भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशकों की धारणा प्रभावित होने और ऑटोमोबाइल व ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी ने अंतिम क्षणों में बाजार को तनिक समर्थन दिया। बीएसई सेंसेक्स 102 अंक टूटकर 35,000 के नीचे चला गया जबकि एनएसई निफ्टी भी 38 अंकों की कमजोरी से 26150 के नीचे उतर गया।
सेंसेक्स 102.20 अंक टूटा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 84,961.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 445.85 अंक यानी 0.52 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी। हालांकि अंतिम घंटे में इसमें काफी सुधार हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर लाभ में रहे जबकि 18 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 26,140.75 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 37.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,140.75 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 110.80 अंकों की गिरावट से 26,067.90 तक जा गिरा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर मजबूत दिखे और 29 में कमजोरी रही।
मारुति के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत गिरे
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में से मारुति के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत गिरे। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहें। वहीं लाभ में रहने वाले शेयर में टाइटन, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।
एफआईआई ने मंगलवार को 107.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 107.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,749.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत टूटकर 60.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
