तुर्की-सीरिया में मौतों का आंकड़ा 10 हजार के करीब, भारत ने ऑपरेशन दोस्त में भेजी रोमियो-रैम्बो की जोड़ी
नई दिल्ली, 8 फरवरी। तुर्की और सीरिया में बीते सोमवार को आए भयंकर भूकंप और उसके बाद से लगातार महसूस किए जा रहे झटकों के बीच मची तबाही में मरने वालों का आंकड़ा अब 10,000 के करीब जा पहुंचा है। अब तक दोनों देशों से 9,500 से ज्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है। अब भी दुनियाभर की राहत एजेंसियां मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।
क्या हैं जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो
इस बीच भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए चार सदस्यीय डॉग स्क्वाएड भेजा है। इस स्क्वाएड में जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो शामिल हैं, जो सूंघने और बचाव कार्य में प्रशिक्षित लैब्राडोर हैं। ये मलबे के नीचे दबे इंसानों को सूंघकर उन्हें निकालने में मदद करते हैं।
NDRF Urban Search & Rescue medium team along with Rescue dogs and other necessary equipment lands at Adana Türkiye 🇹🇷 for #USAR #HADR Ops. #SavingLivesAndBeyond 🇮🇳@PMOIndia @HMOIndia @BhallaAjay26 @AtulKarwal @PIBHomeAffairs@IndianEmbassyTR pic.twitter.com/yGtkTV3rl0
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) February 7, 2023
राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की दो अलग-अलग टीमों के साथ डॉग स्क्वाएड मंगलवार को तुर्की के भेजा गया। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने मीडिया को बताया कि डॉग स्क्वाएड तुर्की में स्थानीय अधिकारियों को जरूरत के अनुसार बचाव और राहत कार्यों में सहायता करेगा।
मेक्सिको ने भी भेजा 16 सदस्यों का डॉग स्क्वायड
वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसर मेक्सिको ने भी अपने बचाव और राहत कार्यों के लिए मशहूर डॉग स्क्वाएड को भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश में मदद करने के लिए भेजा है। मेक्सिको के 16 सदस्यीय डॉग स्क्वाएड के साथ एक विमान ने मंगलवार को मेक्सिको सिटी से उड़ान भरी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको के डॉग स्क्वायड में शामिल फ्रीडा को 2017 में तब अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली थी, जब उसे सुरक्षात्मक चश्मे और जूते पहने हुए मेक्सिको सिटी में भूकंप के बाद मलबों में जीवित बचे लोगों की खोज करते देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीडा ने तब 12 लोगों की जान बचाई थी और 40 शव बरामद करवाए थे।
भारत ने भेजी राहत सामग्री की बड़ी खेप
इसके अलावा भारत ने भूकंप से प्रभावित सीरिया को छह टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी, जिसमें जरूरी दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि शामिल हैं। राहत सामग्री की खेप मंगलवार रात को सैन्य परिवहन हवाई जहाज सी-130जे के जरिये भेजी गयी थी और आज सुबह भारत के प्रभारी अधिकारी या चार्ज द अफेयर्स एस के यादव ने इसे सीरियाई अधिकारियों को सौंप दिया।
भारत विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर पहले ही तुर्की को राहत सामग्री भेज चुका है। मंगलवार को चार सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों के जरिये राहत सामग्री के तहत एक ‘चलित अस्पताल’ और तलाश एवं बचाव कार्य विशेषज्ञ दल को भेजा गया था।