बिहार : छपरा में जहरीली शराब से मृतकों की संख्या बढ़कर 73 पहुंची, 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई
छपरा, 16 दिसम्बर। बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। सारण जिले के मुख्यालय छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 तक जा पहुंची है। विभिन्न जगहों पर इलाजरत लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या और भी बढ़ने के आसार हैं।
डर के मारे शव जलाए जा रहे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की मौत होने के बाद परिजन ने डर के मारे आनन-फानन में शवों को जला दिया। कुछ मामलों में डर के मारे ठंड या बीमारी से मौत होने की बात कही गई। अगर इनकी भी गिनती करें, तो जिले में मरने वालों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है। छपरा के अलावा सीवान में पांच और बेगूसराय में भी एक शख्स की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है।
शराब त्रासदी के तीसरे दिन मशरक, अमनौर और इसुआपुर में 26 लोगों की मौत हो हुई। शुक्रवार को तो एक नया इलाका दरियापुर भी जुड़ गया। अस्पतालों में भर्ती लगभग 25 मरीजों की आंखों की रोशनी भी छिन गई है।
अब तक 7 गिरफ्तार, 15 लोग हिरासत में
जहरीली शराब मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने पिछले 24 घंटे में 213 लोगों को पकड़े जाने की बात कही है।
आधिकारिक तौर पर अब तक 30 मृतकों का पोस्टमार्टम
उधर, मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस आरोपित अनिल सिंह और गुड्डू पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आधिकारिक तौर पर अब तक 30 मृतकों का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल में प्रशासन की ओर से कराया गया है।
शराब कारोबारियों से मिली शराब के सैंपल ले गई एफएसएल टीम
इस बीच जहरीली शराब से हुई मौत मामलों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस मुख्यालय भी काफी गंभीर है। छपरा के मशरक और इसुआपुर पहुंची एफएसएल की टीम शराब कारोबारियों के पास से पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब के सैंपल जांच के लिए पटना अपने साथ लेकर गई है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि इस शराब के अंदर कौन से जहरीली पदार्थ मिलाए गए हैं और पूरा मामला क्या है।
शराब कांड में पुलिस जल्द एसोसिएट तक पहुंचेगी : एसपी
वहीं छपरा के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस कांड में शामिल शराब कारोबारियों से पूछताछ के बाद इसके जो एसोसिएट हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शराब कहां से आई और इस धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, उन सभी को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित की गई है और वह लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एसआईटी की टीम उन सभी लोगों से गहराई से पूछताछ कर रही है, जो इस कांड में शामिल हैं।