1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना : जहरीली ताड़ी पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, लैब टेस्ट में अल्प्राजोलम की पुष्टि
तेलंगाना : जहरीली ताड़ी पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, लैब टेस्ट में अल्प्राजोलम की पुष्टि

तेलंगाना : जहरीली ताड़ी पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, लैब टेस्ट में अल्प्राजोलम की पुष्टि

0
Social Share

हैदराबाद, 11 जुलाई। तेलंगाना के कुकटपल्‍ली इलाके में जहरीली ताड़ी पीने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर सात हो गई है जबकि 51 अन्य लोगों का अलग-अलग अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। प्रभावित लोगों ने इसी हफ्ते छह और सात तारीख को कुकटपल्‍ली और आसपास के इलाकों में मिलावटी ताड़ी का सेवन किया था।

इस बीच आबकारी विभाग ने अब तक दूषित ताड़ी की आपूर्ति और बिक्री में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक और आरोपित फरार बताया जा रहा है। एक उत्पाद शुल्क अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो दुकान प्रबंधक, कूना रवि तेजा गौड़ और कूना साई तेजा गौड़ और दो विक्रेता – चेट्टुकिंदी नागेश गौड़ और बत्ती श्रीनिवास गौड़ शामिल हैं। सरदार पटेल नगर ताड़ी दुकान का कर्मचारी तेगला रविंदर फिलहाल फरार है।

ताड़ी के नमूनों में अल्प्राजोलम की पुष्टि

बालानगर आबकारी स्टेशन के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर बीमारी की सूचना मिलने के बाद हैदरनगर, एचएमटी कॉलोनी, सरदार पटेल नगर और भाग्यनगर की दुकानों से ताड़ी के नमूने एकत्र किए। नारायणगुडा में किए गए लैब टेस्ट से इनमें से तीन स्थानों पर बेची जाने वाली ताड़ी में अल्प्राजोलम की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। सरदार पटेल नगर ताड़ी की दुकान का कर्मचारी फिलहाल फरार है।

संबंधित ताड़ी की दुकानों के लाइसेंस निलंबित

आबकारी विभाग ने संबंधित ताड़ी की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। वहीं अधिकारियों ने उपभोग्य वस्तुओं में मनोविकार नाशक पदार्थ मिलाने वालों के खिलाफ कड़ी काररवाई की चेतावनी देने के साथ जनता से अनाधिकृत दुकानों से ताड़ी पीने से बचने का आग्रह किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code