लखीमपुर हिंसा : तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला, कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश फरार
लखीमपुर, 1 जून। लखीमपुरल के तिकुनिया में बीते वर्ष हुई हिंसा के अहम गवाह और भारतीय किसान यूनियन (भाकियु) के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर मंगलवार रात जानलेवा हमला हुआ। दिलबाग सिंह की कार पर बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और भाग गए।
3 राउंड फायरिंग में बाल-बाल बचे दिलबाग
फायरिंग में हालांकि दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि लखीमपुर से गोला जाते वक्त रात करीब 10 बजे अलीगंज के पास उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसमें दिलबाग सिंह बाल-बाल बच गए। उन्होंने मामले की तहरीर गोला कोतवाली में दी है। हालांकि उन्होंने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।
भारतीय किसान यूनियन ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की
दिलबाग सिंह पर हुए हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घटना की निंदा की और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष है मुख्य आरोपित
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का बेटा आशीष मिश्र लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित है। आशीष की जमानत पर बीते सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई की थी, लेकिन उसे जमानत नहीं मिल सकी। अब आशीष की जमानत अर्जी पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।