चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गतिरोध खत्म, ICC ने कहा – भारत व पाकिस्तान अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेंगे
दुबई, 19 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान 2027 तक प्रस्तावित आईसीसी टूर्नामेंटों में अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेंगे। आईसीसी की इस घोषणा के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गतिरोध खत्म हो गया।
आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे।’
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की घोषणा जल्द
आईसीसी की घोषणा के अनुसार यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले वर्ष भारत में प्रस्तावित महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत व श्रीलंका में प्रस्तावित टी20 विश्व कप में लागू होगी। आईसीसी ने कहा, ‘आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण आगामी फरवरी-मार्च में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है।