टाटा आईपीएल : डेविड मिलर व राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को दिलाई रोमांचक जीत, सीएसके की पांचवीं हार
पुणे, 17 अप्रैल। डेविड मिलर (नाबाद 94 रन, 51 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) व कार्यकारी कप्तान राशिद खान (40 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने जरूरत के वक्त बहुमूल्य पारियां खेलीं। नतीजा यह हुआ कि नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 29वें मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ एक गेंद के शेष रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली।
What a knock this by @DavidMillerSA12. Takes his team home as @gujarat_titans win by 3 wickets.
Scorecard – https://t.co/53tJkfVxUY #GTvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/FLghysrL4G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
एमसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके ने मौजूदा सत्र में पहली बार निखरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (73 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) और अंबाती रायुडु (46 रन, 31 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मदद से पांच विकेट पर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 19.5 ओवरों में सात विकेट पर 170 रन बना लिए।
Player of the Match is none other than @DavidMillerSA12 for his stupendous knock of 94* as @gujarat_titans win by 3 wickets.#TATAIPL #GTvCSK pic.twitter.com/q38NOrHZJf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
गुजरात टाइटंस को अब 10 अंकों के साथ इकलौती बढ़त
गुजरात टाइटंस ने छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ अब सबसे ज्यादा 10 अंक बटोर लिए हैं और तीन अन्य टीमों के साथ उसकी संयुक्त बढ़त इस जीत के बाद इकलौती बढ़त में तब्दील हो गई है। वहीं फिसड्डी मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर मौजूद सीएसके की छह मैचों में यह पांचवीं पराजय थी।
87 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद गुजरात टाइटंस ने की वापसी
मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने चोटिल कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह राशिद खान के नेतृत्व में उतरे गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही और आठ ओवरों में 48 पर शीर्ष चार विकेट गिर चुके थे। लेकिन पांचवें क्रम पर उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेविड मिलर ने एक छोर ऐसा थामा कि फिर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। हालांकि मिलर को राहुल तेवतिया (6) भी सहारा नहीं दे सके और 13वें ओवर में 87 के योग पर निकल गए। उस समय दल को 44 गेंदों पर जीत के लिए 83 रनों की दरकार थी।
मिलर व राशिद ने 37 गेंदों पर कूटे 70 रन, 18वां ओवर बना निर्णायक
फिलहाल ‘किलर’ मिलर के नाम से मशहूर डेविड को राशिद का बखूबी साथ मिला। इन दोनों ने सिर्फ 37 गेंदों पर 70 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में लौटा दिया और सच पूछें तो 18वां ओवर ही निर्णायक बन गया, जिसमें क्रिस जॉर्डन ने 25 रन लुटा दिए। इनमें पहली पांच गेंदों पर राशिद ने तीन छक्के और एक चौका सहित 23 रन कूट दिए जबकि अंतिम गेंद पर मिलर ने दो रन जुटाए। हालांकि 19वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर ड्वेन ब्रावो (3-23) ने राशिद और अल्जारी जोसेफ (0) को लौटा दिया। लेकिन अंतिम ओवर में जीत के लिए आवश्यक 13 रन मिलर ने जॉर्डन के खिलाफ जुटा लिए।
सीएसके के लिए ऋतुराज व रायुडु ने जोड़े 92 रन
इसके पहले 32 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद सीएसके को ऋतुराज का सहारा मिला, जिन्होंने आईपीएल सत्र का पहला अर्धशतक जड़ते हुए अंबाती के साथ 55 गेंदों पर 92 रन जोड़कर दल को मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया।
हालांकि ये दोनों ही सात रनों के अंतराल पर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे (नाबाद 19 रन, 17 गेंद, दो चौके) व कप्तान रवींद्र जडेजा (नाबाद 22 रन, 12 गेंद, दो छ्क्के) ने 22 गेंदों पर 38 रन जोड़कर दल को 169 रनों तक पहुंचाया।
राजस्थान रॉयल्स व केकेआर की टक्कर आज
इस बीच सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के खाते में छह-छह अंक हैं।