1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात के हर शहर में अब प्रतिदिन मिलेगा पानी, लागू किया जा रहा ‘मिशन डेली वॉटर सप्लाई’
गुजरात के हर शहर में अब प्रतिदिन मिलेगा पानी, लागू किया जा रहा ‘मिशन डेली वॉटर सप्लाई’

गुजरात के हर शहर में अब प्रतिदिन मिलेगा पानी, लागू किया जा रहा ‘मिशन डेली वॉटर सप्लाई’

0
Social Share

गांधीनगर, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार का लक्ष्य राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में दैनिक जलापूर्ति और सुरक्षित पेयजल तक समान पहुंच सुनिश्चित कर गुजरात को टिकाऊ शहरी जल प्रबंधन के राष्ट्रीय मॉडल के रूप में स्थापित करना है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन डेली वॉटर सप्लाई’ लागू किया जा रहा है।

शहरी क्षेत्रों में जल संसाधनों की क्षमता में 92.97 एमएलडी की वृद्धि

शहरी विकास वर्ष 2025 के दौरान राज्य के शहरी क्षेत्रों में जल संसाधनों की क्षमता में 92.97 एमएलडी की वृद्धि की गई है जबकि ट्रांसमिशन सिस्टम को 528.35 किलोमीटर तक विस्तारित किया गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन डेली वॉटर सप्लाई के तहत विभिन्न वॉटर सप्लाई और सेनिटेशन परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार शहरी स्थानीय निकायों को आवश्यक वित्तीय और तकनीकी सहायता भी प्रदान कर रही है।

शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर

गौरतलब है कि वर्ल्ड क्लास सिटी डेवलपमेंट को गति देने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को ‘शहरी विकास वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

राज्य के 103 शहरों में प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही

फिलहाल राज्य की विभिन्न योजनाओं और पहलों के तहत 103 शहरों में प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है। शेष शहरों में से 30 शहरों में जलापूर्ति से जुड़े कार्य विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रगति पर हैं। वहीं, राज्य के बाकी 32 शहरी स्थानीय निकायों में भी दैनिक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मिशन डेली वॉटर सप्लाई के तहत विभिन्न घटकों के कार्य शुरू किए गए हैं।

जलापूर्ति सेवाओं की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग संभव

शहरी क्षेत्रों में पानी के समान वितरण और जल संसाधनों से जुड़ी सेवाओं की डिजिटल निगरानी के लिए प्रमुख महानगरों में सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (ACADA) सिस्टम सफलतापूर्वक लागू किया गया है। यह सिस्टम लीक डिटेक्शन, लो प्रेशर पॉकेट की पहचान, नॉन-रेवेन्यू वॉटर (NRW) में कमी, प्रति व्यक्ति जलापूर्ति में सुधार, पंपिंग स्टेशनों की कार्यक्षमता की निगरानी और वॉल्व मॉनिटरिंग में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके चलते एनआरडब्लू से होने वाले नुकसान में कमी आई है और जलापूर्ति सेवाओं की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हुई है।

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रतिदिन पीने योग्य पानी होगा उपलब्ध

डेली वॉटर सप्लाई मिशन और अन्य जलापूर्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से आम नागरिकों को प्रतिदिन पीने योग्य पानी उपलब्ध होगा, जिससे लंबे समय तक पानी संग्रह करने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे वैकल्पिक जल स्रोतों पर निर्भरता भी कम होगी। सुनियोजित और सुव्यवस्थित शहरी विकास के जरिए नागरिकों को बेहतर ‘ईज ऑफ लिविंग’ का अनुभव देने के लिए राज्य सरकार का शहरी विकास विभाग प्रतिबद्ध है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code