1. Home
  2. राज्य
  3. Lucknow Airport: गुजरात पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से साइबर ठग फरार, वॉशरूम के बहाने भागा
Lucknow Airport: गुजरात पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से साइबर ठग फरार, वॉशरूम के बहाने भागा

Lucknow Airport: गुजरात पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से साइबर ठग फरार, वॉशरूम के बहाने भागा

0
Social Share

लखनऊ, 11 जुलाई। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बुधवार सुबह गुजरात पुलिस की अभिरक्षा से साइबर ठग फरार हो गया। तापी जिले की साइबर थाना पुलिस ने करीब दस माह पुराने साइबर ठगी के मामले में पीजीआई स्थित आकाश एंक्लेव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया था। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस गुजरात जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। वहां आरोपी वाशरूम जाने की बात कहकर चकमा देकर गायब हो गया। साइबर थाने के उपनिरीक्षक ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

सब इंस्पेक्टर धीरज राघव भाई ने बताया कि आरोपी हर्ष के खिलाफ जनवरी माह में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी हर्ष पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी स्थित आकाश एंक्लेव में रह रहा है। इस पर उपनिरीक्षक धीरज राघव, साथी उपनिरीक्षक केआर पटेल, सिपाही विपुल लाभुभाई के साथ आरोपी की तलाश में लखनऊ पहुंचे।

गुजरात पुलिस ने पीजीआई पुलिस की मदद से 8 जुलाई को आकाश एंक्लेव के डी2 फ्लैट नंबर-604 में दबिश देकर पकड़ा। गुजरात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में 11 जुलाई की शाम 4 बजे तक की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की थी। गुजरात पुलिस ने ट्रेन का टिकट कराया, पर टिकट कंफर्म नहीं हुआ। इस पर गुजरात पुलिस ने समय पर गुजरात पहुंचने के लिए 9 जुलाई की इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई 142) से टिकट बुक कराया।

बुधवार सुबह 6 बजे गुजरात पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी अर्श उर्फ हर्ष को एयरपोर्ट पहुंची। सिपाही विपुल लाभुभाई और आरोपी अर्श उर्फ हर्ष चेकिंग कराकर आगे बढ़ गए। जबकि दोनों दरोगा धीरज व केआर पटेल की चेकिंग होने लगी। इसी बीच आरोपी हर्ष ने वॉशरूम जाने की बात कही तो सिपाही विपुल उसे वॉशरूम ले गया। सिपाही जैसे ही बैग रखने लगा, तभी आरोपी हर्ष चकमा देकर भाग निकला।

आरोपी के भागने के बाद गुजरात पुलिस ने एयरपोर्ट पर खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुजरात पुलिस ने सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी हर्ष को इधर-उधर तलाशा पर कोई सुराग नहीं लग सका। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि उपनिरीक्षक धीरज राघवभाई बथवार की तहरीर पर आरोपी हर्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। एयरपोर्ट, परिसर व मुख्य मार्ग के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

काउंटर पर बोर्डिंग पास ऑफ कराकर हुआ गायब

छानबीन में पता चला कि गुजरात पुलिस की टीम इंडिगो एयरलाइंस की डेस्क पर पहुंची और आरोपी समेत सभी का बोर्डिंग पास जारी कराया। उसके बाद साइबर ठग ने बाथरूम जाने की बात कही तो सिपाही साथ गया। वॉशरूम के बाहर खड़ा सिपाही बैग रखने के लिए मुड़ा, तभी ठग वहां से भागकर एयरलाइंस की डेस्क पर पहुंचा। बोला कि परिचित की मौत हो गयी है, वह यात्रा नहीं कर सकता है। इसके बाद डेस्क ने उसके बोर्डिंग पास पर ऑफ की मोहर लगा दी। जिसके बाद वह भीड़ के बीच से होता हुआ एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलकर भाग गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code