1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जोधपुर हिंसा : 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 3 लोग हिरासत में , सीएम गहलोत बोले – असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटेंगे
जोधपुर हिंसा : 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 3 लोग हिरासत में , सीएम गहलोत बोले – असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटेंगे

जोधपुर हिंसा : 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 3 लोग हिरासत में , सीएम गहलोत बोले – असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटेंगे

0
Social Share

जोधपुर, 3 मई। ईद और अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोमवार की रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प और आज सुबह भी पत्थरबाजी के मामले में राज्य सरकार ने सख्ती बरती है। इस क्रम में जिला प्रशासन ने 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और जोधपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं सीएम गहलोत ने पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार की रात शहर में जालोरी गेट पर झंडा उतार फेंकने और दूसरा झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू में किए। लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

सीम गहलोत ने की उच्चस्तरीय बैठक

हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन्मदिन पर आयोजित सारे कार्यक्रम रद कर दिए और जोधपुर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को आपात उच्चस्तरीय बैठक में उपद्रवियों से सख्ती से निबटने के दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सीएम गहलोत ने हिंसा की घटना पर कहा कि जोधपुर में जो कल रात से तनाव पैदा हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान की परंपरा सभी समाज और धर्मों के लोगों के साथ प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की रही है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, ‘असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटा जाएगा। मैंने पुलिस को काररवाई के निर्देश दिए हैं। मैं राजनीतिक पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं कि वे भी शांति की अपील करें।’

4 मई, मध्यरात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू

जोधपुर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजकुमार चौधरी ने घटनाक्रम को लेकर एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत 10 थाना क्षेत्रों – उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में कर्फ्यू की घोषणा की गई है।  कर्फ्यू चार मई, रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के गृह सीमा के बाहर नहीं निकलेगा।

तनाव को देखते हुए जोधपुर में मंगलवार को सभी बाजार बंद रहे। मौके पर आरएसी की कम्पनी भी तैनात की गई है। हालांकि जोधपुर में तनाव की स्थिति जारी है। जालोरी गेट पर हालात शांत हैं, लेकिन जोधपुर में अन्य स्थानों पर नारेबाजी और हंगामा जारी रहा।

भाजपा का निशाना – मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा देती है राजस्थान सरकार

इस बीच राज्य की हिंसक घटनाओं को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है और भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो उठी है। राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि राजस्थान की सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा देती है, जिस वजह से कुछ असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते हैं। करौली की घटना माफ करने लायक नहीं है। राष्ट्र पहले स्थान पर होना चाहिए और पार्टी दूसरे स्थान पर।

सुरजेवाला बोले – जोधपुर हिंसा भाजपा की साजिश

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने जवाबी हमलावर करते हुए कहा कि जोधपुर हिंसा भाजपा की साजिश है। जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां इस तरह की हिंसा होती है। भाजपा का एजेंडा हिन्दू और मुसलमान को लड़ाकर प्रांत के भाईचारे को खत्म करना है।

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा – कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता हावी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता किस तरह हावी हो गई है, यह जोधपुर की घटना से साफ पता चलता है। जालोरी गेट पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति से झंडा उतारकर विशेष तरह का झंडा फहराना और फिर पत्थरबाजी की घटना, बिना सत्ता के संरक्षण में संभव नहीं हो सकती है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code