क्यूबाः हवाना के लग्जरी होटल साराटोगा में जोरदार धमाका, 22 लोगों की मौत
हवाना, 7 मई। क्यूबा के हवाना शहर में एक पांच सितारा होटल में हुए शक्तिशाली विस्फोट कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 74 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी हैं। क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्पताल सेवाओं के प्रमुख जूलियो गुएरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में विस्फोट में 22 लोगों के मारे जाने और 74 से अधिक लोगों के घायल की पुष्टि की हैं। इससे पहले की रिपोर्टो में आठ लोगों के मारे जाने और 30 लोगों अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई थी।
क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक एमिलियो डेलगाडो इजनागा ने पुष्टि की है कि हवाना में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से सक्रिय है।” उन्होंने कहा, “कई लोग रक्तदान की पेशकश कर रहे हैं।” राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार शुक्रवार सुबह साराटोगा होटल में हुए विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ है।
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा ट्वीटर पर जारी फोटो के अनुसार विस्फोट के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल घटना स्थल और हवाना के एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया जहां कई घायलों का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की
वहीं फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल नोएल सिल्वा ने कहा कि हम अभी भी मलबे के नीचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। होटल के पास वाले 300 स्टूडेंट्स की क्षमता वाले स्कूल को खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे में 5 छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
VIP और राजनीतिक हस्तियां रुकती हैं होटल में
होटल का संचालन क्यूबा की सेना की पर्यटन व्यवसाय शाखा ग्रुपो डी टूरिस्मो गाविओटा एसए कर रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि होटल साराटोगा का उपयोग VIP और राजनीतिक हस्तियों द्वारा किया जाता रहा है, इसमें अमेरिकी सरकार के उच्च पदस्थ प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं। 2013 में क्यूबा की यात्रा के दौरान बेयोंसे और जे-जेड वहां रुके थे।