आईपीएल-18 : CSK ने बिगाड़ा गत चैम्पियन KKR का समीकरण, प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें हुईं क्षीण
कोलकाता, 7 मई। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार की रात यहां ईडन गॉर्डन्स में गेंद व बल्ले से साहसिक प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ दो गेंदों के रहते दो विकेट की रोमांचक जीत हासिल की वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में गत चैम्पियन कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) का समीकरण बिगाड़ कर रख दिया। दूसरे शब्दों में कहें तो छठी पराजय के साथ कलकतिया टीम की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें अब क्षीण हो चुकी हैं।
Elation for the men in yellow 🥳@ChennaiIPL make it 1⃣-1⃣ against #KKR in the season with a 2⃣ wicket win at Eden Gardens💛
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/6MTmj6NPMH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
अफगानी स्पिनर नूर अहमद के सामने केकेआर 179 रनों तक पहुंचा था
पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम कप्तान अजिंक्य रहाणे (48 रन, 33 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित कुछ अन्य बल्लेबाजों की कोशिशों के बावजूद अफगानी वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (4-31) सहित अन्य गेंदबाजों की कसावट के सामने छह विकेट पर 179 रनों तक जा सकी थी।
The magician at work 🎩
For his 🔝 spell with the ball, Noor Ahmad bags the Player of the Match award 🏆
Relive his spell ▶ https://t.co/OkzL9cOq65 #TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/KT2XBT1h9g
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
सीएसके की जीत में डेवाल्ड ब्रेविस व शिवम दुबे की दमदार पारियां
जवाब में नाजुक वक्त पर डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) व इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की दमदार पारियों की मदद से मेहमानों ने 19.4 ओवरों में आठ विकेट पर 183 रन बना लिए। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर नहीं टिक सके थे। फिलहाल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 17 रन, 18 गेंद, एक छक्का) व अंशुल कम्बोज (नाबाद चार रन, एक गेंद, एक चौका) ने दल की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
He doesn’t chase runs. He wins games. 🫡
MS Dhoni adds another not out to his legend by guiding #CSK over the line 💛#TATAIPL | #KKRvCSK | @msdhoni pic.twitter.com/9oB3QfJtdz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
सीएसके ने केकेआर के हाथों घर में मिली हार का हिसाब चुकाया
इस परिणाम के बाद सीएसके को तो कोई फायदा नहीं हुआ, जो 12 मैचों में तीसरी जीत से छह अंक लेकर फिसड्डी बना हुआ है। हालांकि उसने गत 11 अप्रैल को घरेलू मैदान पर केकेआर के हाथों आठ विकेट की पराजय का हिसाब न सिर्फ हुसाब चुकाया वरन उसकी आगे की राह भी मुश्किल कर दी।

अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज केकेआर के अब 12 मैचों में पांच जीत से 11 अंक हैं और बचे दो मैचों में वह अधिकतम 15 अंकों तक जा सकता है जबकि शीर्ष पांच टीमों के खाते में पहले ही 16 से लेकर 13 अंक हैं और मुंबई इंडियंस को छोड़ अन्य चार को अभी तीन-तीन मैच भी खेलने हैं।
Exquisite striking 🔥
Sharp catch 👌#KKR got the bright Urvil Patel who went back for a quick-fire 31(11) on debut 👏#CSK 62/5 after 6 overs.Updates ▶ https://t.co/ydH0hsB7rk #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/WkTxLQ6jAC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
60 रनों पर गिर गए थे सीएसके के 5 विकेट, उर्विल का दमदार पदार्पण
मुकाबले पर नजर दौड़ाएं तो लक्ष्य का लगभग नौ रन प्रति ओवर के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सीएसके ने छठे ओवर में 60 रनों के भीतर पांच विकेट गंवा दिये थे। इस दौरान वैभव अरोड़ा (3-48), हर्षित राणा (2-43), वरुण चक्रवर्ती (2-18) व मोईन अली (1-23) के सामने आईपीएल में दमदार पदार्पण करने वाले मेहसाणा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल (31 रन, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और रवींद्र जडेजा (19 रन, 10 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ही दहाई में पहुंच सके थे।
Capturing the moment in style 😎
A superb maiden #TATAIPL FIFTY for Dewald Brevis 👏
He's putting on a show here in Kolkata.
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/5A4jRKYPLy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
ब्रेविस का पचासा, शिवम संग 67 रनों की तेज साझेदारी
हालांकि इसके बाद आईपीएल में अपना पहला पचासा जड़ने वाले डेवाल्ड ब्रेविस व शिवम दुबे ने आक्रामक बल्लेबाजी से मेहमान दल को न सिर्फ बिखरने से बचाया वरन उसकी जीत का आधार भी तैयार कर दिया। इन दोनों के बीच 41 गेंदों पर 67 रनों की भागीदारी आ गई।
वरुण ने 13वें ओवर में ब्रेविस को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो शिवम ने धोनी संग 43 रनों की साझेदारी से स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। हालांकि अरोड़ा ने 19वें ओवर में दुबे व नूर अहमद (दो रन) को मायूस किया। लेकिन अंतिम ओवर लेकर आए आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ा और चौथी गेंद पर अंशुल ने विजयी चौका ठोक दिया।

अजिंक्य रहाणे व सुनील नरेन के बीच 58 रनों की भागीदारी
इसके पूर्व केकेआर की पारी में रहमानुल्लाह गुरबाज (11 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) को दूसरे ही ओवर में खोने के बाद अंजिक्य रहाणे व सुनील नरेन (26 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच 34 गेंदों पर 58 रनों की भागीदारी आ गई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नूर अहमद ने आठवें ओवर में सुनील व अंगकृष रघुवंशी (एक रन) को मायूस किया तो रहाणे ने मनीष पांडेय (नाबाद 36 रन, 28 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
𝘼𝙨𝙩𝙪𝙩𝙚 𝘼𝙟𝙞𝙣𝙠𝙮𝙖 🫡
5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL runs for the prolific Ajinkya Rahane 👏
He looks in good touch tonight 👌#KKRvCSK | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/HhjlL9P3Gb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले रहाणे भारत के छठे बल्लेबाज
हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल में भारत के छठे व ओवरऑल नौवें पांच हजारी बल्लेबाज बने रहाणे अर्धशतक से दो रन पहले जडेजा के शिकार बन गए (4-103)। लेकिन मनीष ने आंद्रे रसेल (38 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व रिंकू सिंह (नौ रन, छह गेंद, दो चौके) सहित पुछल्लों संग मिलकर दल को 179 रनों तक पहुंचाया। खैर, यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ।
गुरुवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (धर्मशाला, शाम 7.30 बजे)।
