क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज से की शादी, रोमांटिक नोट के साथ शेयर की फोटो
आगरा, 2 जून। भारत के हरफनमौला क्रिकेटर दीपक चाहर ने बुधवार को यहां अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी रचा ली। फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में चाहर और जया ने सात फेरे लिए। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिसेप्शन होगा।
ताज नगरी के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया की मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह मंगलवार को हुआ था। बुधवार पूर्वाह्न दस बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू हुआ। शादी समारोह में क्रिकेटर रवि बिश्नोई, अशोक मनेरिया और चचेरे भाई राहुल सहित चाहर के परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल हुए।
चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया। खाने में आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी भी थी।
View this post on Instagram
चाहर ने जया के लिए हार्दिक नोट के साथ शादी की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं आपसे पहली बार मिला तो मुझे लगा कि आप ही हैं और मैं सही था। हमने अपने जीवन के हर पल का आनंद एक साथ लिया है और मैं आपसे वादा करता हूं कि आप हमेशा इसी तरह खुश रहेंगे। मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक। हर कोई कृपया हमें अपना आशीर्वाद दें।’
View this post on Instagram
दरअसल, चाहर ने पिछले साल दुबई में आईपीएल के दौरान ने जया को प्रपोज किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर तब सबके सामने गर्लफ्रेंड की अंगुली में अंगूठी पहना रहे थे, जो स्टैंड में थी और वह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।