1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ‘क्रिकेट अब लोगों की जिंदगी बन चुका है’… विश्व चैंपियन भारतीय टीम की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो आया सामने
‘क्रिकेट अब लोगों की जिंदगी बन चुका है’… विश्व चैंपियन भारतीय टीम की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो आया सामने

‘क्रिकेट अब लोगों की जिंदगी बन चुका है’… विश्व चैंपियन भारतीय टीम की पीएम मोदी से मुलाकात का वीडियो आया सामने

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जहां सभी प्लेयर्स को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी तो वहीं उनके अनुभव के बारे में भी बातचीत की, जिसके बाद इस पूरी मुलाकात का वीडियो अब रिलीज कर दिया गया है।

भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 52 रनों से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था।

  • पीएम मोदी ने हरमनप्रीत कौर से उनके बयान पर की बात

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद यहां के तक के सफर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का जिक्र किया। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जब हरमनप्रीत कौर से उनके इस बयान को लेकर पूछा कि आपके मन में कब ये भाव आया कि हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है और बार-बार हो रहा है।

इसके बावजूद इतने आत्मविश्वास के साथ सभी को साथ लेकर चलना कुछ तो कारण है। इसको लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इसमें सभी टीम मेंबर्स को श्रेय जाता है, क्योंकि सभी को ये विश्वास था कि हर टूर्नामेंट में हम लगातार सुधार करते जा रहे थे। पिछले 2 सालों में हमने अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर काफी काम किया है, क्योंकि जो हो गया था वो बीत चुका है और उसको हम बदल नहीं सकते हैं। ऐसे में हमको वर्तमान में रहना सीखना होगा और हमारे कोचेस ने इसको लेकर हमें सही राह दिखाई है।

  • दीप्ति शर्मा से उनके टैटू के बारे में पीएम मोदी ने पूछा सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाली दीप्ति शर्मा से उनके हाथ में बने हनुमान जी टैटू के बारे में भी सवाल पूछा कि इसमें वह आपको किस तरह से मदद करते हैं। इसको लेकर दीप्ति ने कहा कि मुझे खुद से उनपर विश्वास रहता है, क्योंकि जब भी कुछ परेशानी आती है तो मैं उनका नाम लेती हूं और उस परेशानी से बाहर आ जाती हूं मुझे उनपर इतना विश्वास है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code