मुंबई, 4 दिसंबर। भारत में भी कोरोना वायरस के नया वैरिएंट ओमीक्रॉन धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। इस कड़ी में कर्नाटक व गुजरात के बाद अब मुंबई में भी एक व्यक्ति ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। एक के बाद एक केस मिलने से राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने ट्रैकिंग व ट्रेसिंग तेज कर दी है।
मुंबई का डोंबिवली निवासी है नया संक्रमित
मुंबई में संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से दुबई से होते हुए भारत आया था। जीनोम सिक्वेंसिंग से यह पुष्टि हो चुकी है कि वह व्यक्ति ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के डोंबीवली इलाके के रहने वाले 33 वर्षीय शख्स ने कुछ दिनों पहले केपटाउन का दौरा किया था। भारत लौटने के बाद जब उसका टेस्ट किया गया तो वह ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है।
गुजरात और कर्नाटक में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के केस
इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आ चुका है। वहां पर दो दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था। लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वह ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया। वहीं भारत के पहले दो ओमीक्रॉन मरीजों की बात करें तो वे दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए थे। उनमें एक व्यक्ति यहां से दुबई जा चुका है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
बस आप सावधानी रखें और कोविड अनुरूप व्यवहार करते रहें… और झिझक छोड़ कर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। #TheMidwayBattle pic.twitter.com/QP1Jm9gCoE
— Vice President of India (@VPSecretariat) December 4, 2021
उप राष्ट्रपति ने किया ट्वीट, कहा – सतर्क रहें
इस बीच ओमिक्रॉन की देश में दस्तक के बीच उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘नए वैरिएंट से फिर लोगों में डर पैदा हो गया है। मैं लोगों को सलाह दूंगा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें। गाइडलाइंस का ध्यान रखें।’