1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’?… राहुल गांधी ने भाजपा की डबल इंजन वाली सरकारों पर हमला बोला, जानें क्या कुछ कहा…
‘भ्रष्ट जनता पार्टी’?… राहुल गांधी ने भाजपा की डबल इंजन वाली सरकारों पर हमला बोला, जानें क्या कुछ कहा…

‘भ्रष्ट जनता पार्टी’?… राहुल गांधी ने भाजपा की डबल इंजन वाली सरकारों पर हमला बोला, जानें क्या कुछ कहा…

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उसके शासन में देशभर में लोग भ्रष्टाचार तथा अन्याय से पीड़ित हैं और विकास की बात करने वाली भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार तबाही की रफ्तार’ का प्रतीक बन गयी है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देश भर में ‘भ्रष्ट’ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है। भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का ज़हर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है। इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मज़दूर और मध्यम वर्ग की ज़िंदगी सिर्फ़ आंकड़ा है और ‘विकास’ के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है।”

उन्होंने देशभर की विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन सवाल आज भी वही है, सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस ‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति’ को बचा रहा है। यह सरकार बताये कि कानून सबके लिए बराबर कब होगा। इसी तरह उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड को भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी।

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदा पानी पीने से लोगों की मृत्यु पर दुख जताया और कहा कि इंदौर में ज़हरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात, हरियाणा, दिल्ली तक ‘काले पानी’ और दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायतें, हर तरफ़ बीमारियों का डर है। राजस्थान की अरावली हो या अन्य प्राकृतिक संसाधन, जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को रौंद दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं और जनता को बदले में मिल रहा है धूल, प्रदूषण और आपदा।

उन्होंने खांसी के सिरप से राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बच्चों की मौत को सरकार की लापरवाही बताया और कहा कि खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों पर चूहों का हमला और सरकारी स्कूलों की गिरती छतें, ये ‘लापरवाही’ नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है। पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और भाजपा सरकार हर बार वही करती है, फोटो-अप, ट्वीट और मुआवज़े की औपचारिकता। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया और कहा, “मोदी जी का ‘डबल इंजन’ चल रहा है लेकिन सिर्फ़ अरबपतियों के लिए। आम भारतीयों के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है, जो हर दिन किसी न किसी की ज़िंदगी कुचल रहा है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code